UP Lekhpal syllabus- 2022

See the source image

सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की यूपी लेखपाल भर्ती के आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करे अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यूपी राजस्व विभाग लेखपाल भर्ती 2022 कोho 6 महीने के अन्दर पूरी करने का विचार बना रही है और इसके लिए आँनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ की जा चुकी है

UP Lekhpal exam 2022 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( राजस्व विभाग UPSSSC ) द्वारा उत्तर प्रदेश लेखपाल ( राजस्व लेखपाल ) के 8085 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आरम्भ किया गया है योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की official website से आवेदन कर सकते है |

यूपी लेखपाल भर्ती प्रक्रिया 2022 — लेखपाल भर्ती प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर की जाएगी | प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी , जिसके उपरांत सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए नियुक्त किया जायेगा , राज्य सरकार ने इस परीक्षा में Interview को समाप्त कर दिया है | इस परीक्षा के सिलेबस के बारे में विस्तार से बताया गया है |

राजस्व लेखपाल का नवीनतम पैटर्न

लिखित परीक्षा एक पली की होगी , जिसमे प्रश्नों की संख्या 100 तथा समय-अवधि 2 घंटा होगी | परिक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ट एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगें | प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा | अतः परीक्षा हेतु निगेटिव मार्किंग दिए जाने है, जो प्रश्न के पूर्णांक का 1/4 ( 25 प्रतिशत ) होगी |

यूपी लेखपाल का टॉपिक वाइस सिलेबस |

subject name No. of Questions marks

सामान्य हिंदी 25 25

गणित 25 25

सामान्य ज्ञान 25 25

ग्राम समाज एवं विकास 25 25

सामान्य हिंदी — समास, पर्यायवाची, विलोम , तत्सम एवं तद्भव, सन्धिया , वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण, लोकोक्तियां एवं मुहावरे , वाक्य संशोधन , लिंग , वचन , कारक, काल , वर्तनी , त्रुटी से सम्बंधित, अनेकार्थी शब्द , अपठित गधांश पर आधारित प्रश्न |

गणित ( अंकगणित एवं सांख्यिकीय )

संख्या पद्धति , प्रतिशतता , लाभ -हानि , संकिकी आंकडो का वर्गीकरण , बारम्बारता , बारम्बारता बंटन , सारणीयन, संचयी बारम्बारता , आंकड़ो का निरूपण , दण्ड चार्ट , पाई चार्ट , आयत चित्र , बारम्बारता बहुभुज , केन्द्रीय माप , समांतर माध्य , माध्यिका एवं बहुलक |

बीजगणित — एलसीएम एवं एचसीफ और उनके सम्बन्ध , युगपत समीकरण , द्विघात समीकरण ,गुणन खंड , क्षेत्रफल प्रमेय |

रेखागणित — त्रिभुज सम्बन्धी पाईथागोरस प्रमेय , त्रिभुज , आयात , वर्ग , समलम्ब , समांतर चतुर्भुज , समचतुर्भुज के परिमाप तथा क्षेत्रफल , वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल |

सामान्य ज्ञान — राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के वर्तमान मामले , भारतीय इतिहास , स्वतंत्रता आंदोलन , भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र , विश्व भूगोल और जनसंख्या , सामान्य जीवन के परिप्रेक्ष्य से विशेष रूप से दैनिक जीवन में होने वाली घटनाओं के प्रश्न | भारतीय इतिहास ( फोकस ) वित्तीय , सामाजिक , धार्मिक और राजनीतिक दलों के ज्ञान पर होगा | भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के तहत भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन की प्रकृति और विशेषता के बारे में ज्ञान , राष्ट्रवाद का उदय और स्वतंत्रता प्राप्त करने की अपेक्षा की जाती है | विश्व भूगोल : भारत , आर्थिक , सामाजिक , जनसंखियिक मुद्दो के शारीरिक / पारिस्थितिकी के बारे में केवल सामान्य ज्ञान का परिक्षण किया जायेगा | और कम्प्यूटर के प्रारम्भिक ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे |

ग्राम्य समाज एवं विकास – ग्राम्य विकास भारतीय संदर्भ में , ग्राम्य विकास कार्यक्रम , ग्राम्य विकास योजनाएं एवं प्रबन्धन , ग्राम्य विकास शोध प्रणालियां , ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाएं , ग्रामीण सामाजिक विकास , ग्राम्य विकास और भूमि सुधार त्रिस्तरीय पंचायती राज्य व्यवस्था , केंद्र व राज्य सरकार की ग्राम्य विकास से सम्बंधित योजनाएं |

नोट – लिखित परीक्षा एक से अधिक शिफ्टो में आयोजित की जा सकती है | यदि परीक्षा एक से अधिक शिफ्टो में आयोजित की जाती है तो अभ्यर्थियों के स्कोर के Normalization की प्रक्रिया लागू होगी | इस संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा |

ग्राम्य विकास के लिए राज्य सरकार की योजनाएं

किसान पेंशन योजना , किसान रथ योजना , अम्बेडकर ऊर्जा कृषि सुधारीकरण योजना ,आम आदमी बीमा योजना , संजीवनी परिवार योजना ,आदर्श नगर योजना , वंदे मातरम् योजना , प्रियदर्शिनी योजना , शुद्ध पेयजल योजना (वर्तमान यूपी गवर्नमेंट द्वारा संचालित ) , पेंशन योजना ( वर्तमान यूपी गवर्नमेंट द्वारा संचालित ), प्रधानमंत्री आवास योजना (वर्तमान यूपी गवर्नमेंट द्वारा संचालित ) , कन्या विद्या धन योजना ( वर्तमान यूपी गवर्नमेंट द्वारा संचालित ) | आदि का ज्ञान होना आवश्यक है |

ग्राय विकास के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं –

ग्रामीण प्रशासन – घटक और राजस्व प्रशासन का कार्य, भारतीय ग्रामीण समाज भारतीय समाज के कारक, आदिवासी, ग्रामीण, शहरी-ग्रामीण-शहरी सातत्य, कमजोर वर्ग की समस्याएं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातिआदर्श ग्राम योजना, सहकारी विकास योजना, सूखा विकास कार्यक्रम, जवाहर ग्राम समृद्धि योजना, अन्नपूर्णा योजना, अंत्योदय अन्न योजना स्वजल धर योजना, राजीव गांधी ग्राम विद्युतीकरण योजना, कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना, मध्याह्न भोजन कार्यक्रम, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एनडीए सरकार द्वारा चलाई गई नवीनतम योजना जैसे कि संसाद आदर्श ग्राम योजना, IWMP, आदि का ज्ञान होना आवश्यक है।

कुछ महत्वपूर्ण : यूपी लेखपाल भर्ती में इन विषयों के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को कृषि का महत्व, भारतीय कृषि की प्रकृति जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, भूमि के अंतर्गत भूमि सुधार, किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में अवश्य जानकारी रखें |

नोट :- यूपी लेखपाल भर्ती 2022 की अधिक जानकारी के लिए upsssc की official website जरूर देखे /

अधिकारिक बेवसाइट – http://upsssc.gov.in

बजट 2021 – 22 – targetgovexam.com

Leave a Comment