SSC SI 2019 Result |एसएससी ने एसआई, एएसआई भर्ती परीक्षा के परिणामों को जारी कर दिया है, ऐसे देखें रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में अवर निरीक्षक (एसआई) के पदों पर और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के पदों पर भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकतेइन परिणामों के तहत कुल 4,003 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इसमें से 3,607 पुरुष और 396 महिला उम्मीदवारों का चयन हुआ है। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। एसएससी ने चयनित उम्मीदवारों में से 2,480 पुरुष उम्मीदवारों को और 246 महिला उम्मीदवारों को अंतरिम तौर पर नियुक्ति के लिए सिफारिश की है। वहीं, सीएपीएफ में कुल 2,365 भर्तियों में से 2,361 उम्मीदवारों का नियुक्ति के लिए चयन हुआ है।

◾️कई विभागों में होगी एसआई की भर्ती

उम्मीदवारों का चयन दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सब-इंस्पेक्टर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सब इंस्पेक्टर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपीएफ) में सब इंस्पेक्टर और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सब इंस्पेक्टर के पदों पर हुआ है। चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक 04 फरवरी, 2022 से 23 फरवरी, 2022 तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इन पदों पर भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम का उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इन पदों पर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परिणाम व अपने परिक्षा के अंकों से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

SSC SI 2019 Result के परिणाम को ऐसे देखें

◾️उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

◾️होमपेज पर उपलब्ध एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ-एएसआई सीआईएसएफ 2019 परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।

◾️लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।

◾️अब उम्मीदवार अपने परिणाम को देख सकते हैं।

◾️सभी जानकारियों को अच्छी तरह से जांचें।

◾️अब उम्मीदवार अपने परिणाम की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें।

उम्मीदवार अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।

Leave a Comment