IBPS Clerk Syllabus 2023 In Hindi Pdf Download | Latest Pattern [pre+mains]

IBPS Clerk Exam 2023 के ऑनलाइन फॉर्म के लिए Notification जारी कर दिया गया हैं| बैंक की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका हैं| IBPS Clerk  के लिए पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी हैं| इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही ऑनलाइन फॉर्म फील कर दे ताकि IBPS Clerk Syllabus 2023 के अनुसार अपनी तैयारी आरम्भ कर सके|

IBPS Clerk Exam 2023 में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को IBPS Clerk Syllabus 2023 के अनुसार अपनी तैयारी आरम्भ कर देनी चाहिए| जिससे एग्जाम में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके| इस आर्टिकल से आप IBPS Clerk Syllabus 2023 Pdf Download कर सकते है|

IBPS Clerk Recruitment 2023 Overview

Name Of Organization Institute of Banking Personnel Selection
Name of the Exam IBPS Clerk Exam 2023
No. of the Post 4045 Vacancies
Job Location PAN India
Category Goverment Job
Online Apply Date 01/07/2023
Last Date of Apply 28/07/2023
Qualification Bachelor’s Degree
Age Criteria 21th to 30th years
Selection Process Prelims, Mains, Document Verification
Official Website https://www.ibps.in/

 

Pdf download

IBPS Clerk 2023 Slection Process

IBPS Clerk का selection मुख्यत: 2 चरणों में होता हैं| जिसके बारे में इस आर्टिकल में पुरे विस्तार से समझया गया हैं|

  1. Preliminary Examination ( प्रारम्भिक परीक्षा )
  2. Mains Examination  ( मुख्य परीक्षा )
  3. Document Verification ( दस्तावेज सत्यापन )

 

IBPS Clerk Prelims Exam 2023 Overview

Name of  Board Institute of Banking Personnel  Selection ( IBPS)
Exam Mode Online
Exam Type MCQ
Vaccancy 4045
Post Name IBPS Clerk
Selection Process Prelims , Mains
Correct Answer Marks 01 marks
Negative Marking 0.25 marks
 Language of  Exam English /Hindi
Subject Name English , Reasoning , Quantitative , General Awareness , Computer

 

IBPS Clerk Pre & Mains Exam Pattern

IBPS Clerk के प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा पैटर्न के बारे में इस आर्टिकल में पुरे विस्तार से बताया गया हैं| जिसे पढ़ कर आप Syllabus की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| बताये गए सिलेबस को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाये| क्योकिं परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, जितना अधिक परिश्रम करेंगे परिणाम भी उतना अच्छा प्राप्त करेंगे|

IBPS Clerk Prelims Exam Pattern 2023

  • प्रिलिम्स परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा तथा कुल 100 प्रश्न होंगे|
  • क्वेश्चन पेपर को हल करने के लिए कुल 60 मिनट का समय दिया जायेगा|
  • इस परीक्षा में 3 विषय से प्रश्र पूछे जाते हैं|
  • प्रिलिम्स परीक्षा में 3 खंड शामिल होंगे प्रत्येक खंड के लिए 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है|
  • इस परीक्षा में 0.25 नेगेटिव मार्किंग निर्धारित किया गया है|

 

S.No. Name of Subject No. of Ques. No. of Marks Time Duration 
1. English Language  30 30 20min
2. Numerical Ability  35 35 20min
3. Reasoning Ability 35 35 20min
Total 100 100 60 minutes

   IBPS PO Syllabus 2023 Click here

IBPS Clerk Mains Exam pattern 2023

  • Mains exam में कुल 4 सेक्शन होते है जिसमे Quante , English , Reasoning , General Awareness हैं|
  • इसमें 0.25 negative marks निर्धारित किया गया हैं|
  • IBPS Clerk Mains Exam 2023 में कुल 200 अंको के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल  हैं|

 

IBPS Clerk चयन प्रक्रिया के लिए मुख्य परीक्षा पैटर्न का विवरण नीचे दी गयी तालिका में विस्तार से समझाया गया है|

S.No. Name of Subjects No. of Ques. No. of Marks Time Duration
1. English  Language 40 40 35min
2. Quantitative Aptitude 50 50 45min
3. Reasoning  Ability & Computer Aptitude 50 60 45min
4. General / Financial Awareness 50 50 35min
Total 190 200 160 minutes

 

IBPS Clerk Syllabus 2023

IBPS Clerk का कार्य

बैंक क्लर्क का कार्य ग्राहकों के द्वारा दिए गए कार्य को पूरा करना होता हैं| जैसे- ग्राहकों के लिए पासबुक अपडेट करना, पासबुक जारी करना , नगद रुपये निकलना व जमा करना ,RTGS NEFT करना , ग्राहकों का चेक जमा करना, बैको के दस्तावेज जैसे – खाता बही , बैलेंस शीट बनाना ये सभी कार्य बैंक क्लर्क के होते हैं|

IBPS Clerk Prelims Topic Wise Syllabus 2023

English Language
Vocabulary Grammar Reading Comprehension
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Homonyms
  • Word Formation
  • Spelling

 

  • Spotting Errors
  • Phrases and idiloms
  • Direct and Indirect  Speech
  • Active / Passive Voice

 

 

  • Theme Detection
  • Rearrangement of Passage
  • Deriving Conclusion
  • Passage Completion

 

 

 

Reasoning Ability
Verbal Reasoning Non-Verbal Reasoning
  • Analogy( समानता )
  • Classification( वर्गीकरण )
  • Word Formation( शब्दों का गठन )
  • Statement and arguments( कथन और तर्क )
  • Statement and assumptions(कथन और धारण )
  • Coding-Decoding( कोडिंग- डिकोडिंग )
  • Statement and conclusions syllogism( कथन और निष्कर्ष , न्यायवाक्य
  • Blood Relations( रक्त संबंध )
  • Alphabet test( वर्णमाला परिक्षण )
  • Series test( श्रंखला परिक्ष्ण )
  • Passage and conclusions( परिच्छेद और निष्कर्ष )
  • Number , Ranking and Time Sequence( संख्या रैंकिंग और समय अनुक्रम )
  • Decision-making test( निर्णय लेने का परिक्षण )
  • Direction sense test( दिशा बोध परिक्षण )
  • Figure series( चित्र श्रंखला )
  • Input/output( इनपुट / आउटपुट )
  • Assertion and reasoning( दावा और तर्क )
  • Sitting Arrangement( बैठक की व्यवस्था )
  • Series test
  • Odd Figure Out
  • Analogy
  • Miscellaneous Test

 

Quantitative  Aptitude
  • LCM & HCF( लघुतम और समापवर्तक )
  • Basic Calculation( बुनियादी गणना )
  • Profit & Loss( लाभ और हानि )
  • Time & Work( समय और कार्य )
  • Speed Time & Distance( समय , दुरी और चाल )
  • Simple Interest & Compound Interest( साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज )
  • Number Series( संख्या पद्धति )
  • Simplification and Approximation( सरलीकरण )
  • Quadratic Equation( द्विघात समीकरण )
  • Arithmetic Problems( अंकगणितीय समस्याएं )
  • Volumes( संस्करण )
  • Data Interpretation( डेटा इंटरप्रिटेशन )

 

IBPS Clerk Mains Exam Topic wise Syllabus 2023

IBPS Clerk Prelims और Mains का सिलेबस लगभग समान ही हैं, Mains Exam में एक अन्य विषय सामान्य जागरूकता जोड़ा गया हैं| इसके अतिरिक्त अन्य विषयों में 1-2 टॉपिक जोड़ें गए हैं|

 

English Language 
  • Reading Comprehension
  • Fillers ( Double filler, sentence filler, Multiple Sentence filler)
  • New pattern cloze test
  • Phrase Replacement
  • Para jumbles
  • Inference, Sentence
  • Completion, Connectors
  • Paragraph Conclusion
  • Phrasal verb related Questions
  • Error Detection Questions
  • Word usage/Vocab based Questions

Note– English Section में Reading Comprehension से अधिक प्रश्र पूछे जाते हैं इसलिए उम्मीदवार को Reading  Comprehension पर भी अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता हैं| इस टॉपिक से 7-8 प्रश्र पूछे जाते हैं जो एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने के आवश्यक हैं|

 

Reosoning & Computer Aptitude
Reasoning Computer Aptitude
Puzzels & Seating Arrangements( पहेली और बैठक की व्यवस्था ) Basic Computer Knowledge, Organization, History
Direction Senses( दिशा परीक्षण ) Computer Memory
Blood Relation( रक्त संबंध ) Computer Hardware & Software
Syllogism( युक्तिवाक्य ) Operating System
Order and Ranking( क्रम और रैंकिंग ) Computer Network , Internet
Machine Input-Output( मशीन , इनपुट – आउटपुट ) Computer & Network Security
Coding-Decoding( कोडिंग – डिकोडिंग ) Viruses
Inequalities( असमिकाएँ ) Basic Functionalities Of MS-Office ( MS-Word, MS-Excel)
Alpha-Numeric-Symbol
Data Sufficiency( डेटा पर्याप्ता )
Logical Reasoning( तार्किक विचार )
Series( पद्धति)

Note – Reasoning में Puzzel & Seating Arrangement सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक माना जाता हैं| दोनों टॉपिक पर अभ्यर्थी को अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है| जिससे अभयर्थी अच्छे अंक प्राप्त कर सके|

 

Quantitative Aptitude
  •  Data Interpretation ( Bar , Graph, Line, Chart, Tabular, Caselet, Radar/Web, Pie Chart)
  • Inequalities ( Quadratic Equation )
  • Number Series( संख्या पद्धति )
  • Simplification and Approximation( सरलीकरण )
  • Data Sufficiency( डेटा पर्याप्ता )
  • Simple Interest & Compound Interest( साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज )
  • LCM & HCF( लघुत्तम और समापवर्तक )
  • Profit & Loss( लाभ और हानि )
  • Work and Time( कार्य और समय )
  • Speed Distance and time( चाल, दुरी , समय )
  • Work and Wages( कार्य और मजदूरी )
  • Probability( प्रायिकता )
  • Mensuration( क्षेत्रमिति )
  • Permulation and Combination( क्रमचय और संचय )
  • Average( औसत )
  • Ratio and Proportion( अनुपात और समानुपात )
  • Boats and Stream( नाव और धारा )
  • Problems on train( रेलगाड़ी पर आधारित प्रश्न )
  • Pipes and Cisterns( पाइप और टंकी )
  • Mixture and Allegation( मिश्रण और मिश्र अनुपात )
General/Financial Awareness
  • Current Affairs ( National and International Issues)( करेंट अफेयर्स )
  • History of Indian Banking System( भारतीय बैकिंग प्रणाली का इतिहास )
  • Recent Credit and Monetary Policies( रिसेंट क्रेडिट और मौद्रिक नीतियां )
  • Goverment Schemes and policies( सरकारी योजनाएं और नीतियां )
  • Static Awareness( स्थैतिक अध्ययन

 

Note- Quantitative Aptitude Subject में DI( आंकड़ों का विश्लेषण ) टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण हैं| इस विषय में सबसे अधिक प्रश्र इसी टॉपिक से पूछे जाते हैं| तथा इस टॉपिक पर अभ्यर्थी को अधिक ध्यान देना आवश्यक है|

General / Finance Awareness subject में अभ्यर्थी को पिछले 6 महीनों के बैंकिंग जागरूकता , सामान्य जागरूकता , करेंट अफेयर , गवर्मेंट स्कीम्स आदि की जानकारी होना आवश्यक हैं| ताकि अच्छे परिणाम प्राप्त किये जा सके|

Important Links

Download IBPS Clerk Syllabus PDF Click here
IBPS Clerk Apply Online 2023 Click here
IBPS Exam Calender 2023 PDF Download Click here
Official Site Click here

 

Conclusion
  • आशा है आप सभी को यह सिलेबस अच्छे से समझ आ गया होगा| यदि आप को इस सिलेबस से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो comment box में msg करके मुझसे पूछ सकते हैं| क्योकि किसी भी एग्जाम को क्रैक करने के लिए उसके सिलेबस की जानकारी होना आवश्यक है|

 

IBPS Clerk Syllabus 2023 को ध्यान से पढ़े और अच्छे अंक प्राप्त करे| और इस परीक्षा में सफल हो| Free Study Material के लिए visit Targetgovexam.com पर यहा से  आप को सभी परीक्षाओं का Study Material प्राप्त कर सकते हैं|

 

Also read 

भारत के पड़ोसी देश और उनकी राजधानियां और मुद्रा

राज्य के नीति निदेशक तत्व DPSP PDF Download

भारत के गवर्नर जरनल और वायसराय MCQ PDF DOWNLOAD | TOP 50+ With Explanation

ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव

 

 

 

 

 

Leave a Comment