प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दी जाने वाली 1 अप्रैल से फ्री गैस सिलेंडर की राशि पहली किस्त की तर्ज पर सरकार द्वारा भेजनी शुरू कर दी गई है।
🔸14.2 किलोग्राम वाले तीन एलपीजी सिलेंडर ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दिए जाएंगे। हर लाभार्थी को महीने में एक फ्री सिलेंडर दिया जाना है।
🔸यूपी सरकार उज्ज्वला योजना के तहत इसी होली में पहला मुफ्त गैस सिलेण्डर देने की तैयारी में है। खाद्य व रसद विभाग ने होली पर गैस सिलेंडर देने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
🔸प्रदेश में उज्ज्वला योजना के 1.65 करोड़ लाभार्थी हैं। होली पर सिलेंडर देने में सरकार पर 3000 करोड़ का भार आएगा।
🔸भाजपा ने विधानसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दीवाली पर नि:शुल्क सिलेण्डर देने का ऐलान किया था।
🔸अब पहली ही होली पर इसे देने की तैयारी है। खाद्य व रसद विभाग ने सोमवार को अपना प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
🔸इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद वित्त विभाग से बजट जारी किया जाएगा और जिलों में सिलेंडर दिए जाएंगे। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी भाजपा सरकार ने दिए हैं।
नि:शुल्क राशन योजना भी बढ़ाई जाएगी
🔸राज्य सरकार निशुल्क राशन योजना को भी बढ़ाने जा रही है। इसके लिए शासन ने खाद्य व रसद विभाग से प्रस्ताव मांग लिया है।
🔸इससे पहले सरकार ने दिसम्बर से मार्च तक निशुल्क राशन दे रही है। इसी महीने निशुल्क राशन की व्यवस्था खत्म हो रही है।
🔸इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले गेहूं व चावल को निशुल्क दिया जा रहा है वहीं साथ में चना, नमक व तेल भी सरकार दे रही है।
🔸चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के तहत दो सिलेण्डर और मुफ्त राशन देने की योजना को और आगे बढ़ाने का ऐलान किया था।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदकों को आवेदन पत्र जमा करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करने होंगे। वैध दस्तावेजों के बिना प्रस्तुत आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा और इसलिए आवेदक को कोई लाभ नहीं दिया जाएगा। Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है –
🔸राशन कार्ड
🔸पहचान पत्र
🔸मोबाइल नंबर
🔸आधार कार्ड
🔸पासपोर्ट साइज फोटो
🔸बैंक अकाउंट की जानकारी
◾️नि:शुल्क राशन देने में सरकार का खर्च
● गेहूं व चावल- 290 करोड़ प्रतिमाह, चार महीने का 1160 करोड़ रुपये
● चना, नमक, तेल- 750 करोड़ प्रतिमाह, चार महीने का 3000 करोड़ रुपये