लॉर्ड माउंटबेटेन (1947-1948) स्वतंत्र भारत के अंतिम वायसराय तथा प्रथम गवर्नर जनरल तथा सी. राजगोपालाचारी ( 1948- 1950) अंतिम गवर्नर-जनरल थे|
Q.1 भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
A) रॉबर्ट क्लाइव B) वॉरेन हेस्टिंग
C) लॉर्ड विलियम बेंटिंग D) लॉर्ड डलहौजी
Ans. C
नोट:- वॉरेन हेस्टिंग को 1774 ई में बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया|
- 1833 ई में लॉर्ड विलियम बेंटिंग को भारत का प्रथम गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया था|
- 1758-60ई तथा 1765-67ई में रॉबर्ट क्लाइव को बंगाल का प्रथम गवर्नर नियुक्त किया गया था|
Q.2 निम्न घटनाओं के सही क्रम कीजिए|
A) बक्सर का युद्ध
B) वॉरेन हेस्टिंग का भारत का गवर्नर बनना
C) क्लाइव का पुन: भारत आगमन
D) इलाहाबाद की संधि
a) C B A D b) A C D B
c) A B C D d) B A D C
Ans. b
नोट:- बक्सर का युद्ध – 22 अक्टूबर 1764ई
- क्लाइव का पुन: भारत आगमन – 3 मई 1765ई
- इलाहाबाद की संधि – अगस्त 1765ई
- वॉरेन हेस्टिंग का भारत का गवर्नर बनना – 1774ई
Q.3 भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
A) लार्ड क्लाइव B) लॉर्ड मिंटो
C) लॉर्ड मेयो D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
नोट:- भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक लॉर्ड क्लाइव को माना जाता हैं| 23 जून 1757 प्लासी के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्वकर्ता लॉर्ड क्लाइव था| इसी युद्ध के उपरांत बंगाल में ब्रिटिश साम्राज्य की स्थापना हुई|
Q.4 कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?
A) लॉर्ड बेंटिंग B) लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग
C) लॉर्ड कार्नवालिस D) लॉर्ड वेलेजली
Ans. B
नोट:- 15 जनवरी 1784ई को एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल के गवर्नर जनरल लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग ( 1774-1785) थे|
Q.4 सुरक्षा प्रकोष्ठ की नीति संबंधित है?
A) हेनरी लॉरेंस B) लॉर्ड डलहौजी
C) वॉरेन हेस्टिंग D) लॉर्ड हेस्टिंग्स
Ans. C
नोट:- सुरक्षा प्रकोष्ठ या घेरे की नीति से वॉरेन हेस्टिंग तथा वेलेजली संबंधित हैं| वॉरेन हेस्टिंग ने मसूर और मराठों के साथ युद्ध तथा अन्य भारतीय रियासतों के साथ बराबरी के पद प्राप्त करने के लिए किया|
Q.5 निम्न में से किसने बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त किया?
A) रॉबर्ट क्लाइव B) लॉर्ड कार्नवालिस
C) वॉरेन हेस्टिंग D) इनमें से कोई नहीं
Ans. C
नोट:- द्वैध शासन की शुरुआत 1765ई में बंगाल में क्लाइव के समय हुई थी| तथा 1772ई में वॉरेन हेस्टिंग के कार्यकाल में ‘ कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स’ ने दोहरी शासन प्रणाली को समाप्त करने का निर्णय लिया|
Q.6 किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग का मुकदमा चलाया गया?
A) लॉर्ड कार्नवालिस B) लॉर्ड क्लाइव
C) वॉरेन हेस्टिंग D) लॉर्ड वेलेजली
Ans. C
नोट:- वॉरेन हेस्टिंग के अन्यायपूर्ण तथा निरंकुश कार्यों के कारण उस पर महाभियोग का मुकदमा चलाया गया , जो 1788ई से 1795ई तक चलता रहा| किन्तु ब्रिटिश संसद ने उसकी सेवाओं को देखते हुए उसे सभी दोषों से मुक्त कर दिया|
Q.7 भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?
A) लॉर्ड एटली B) लॉर्ड कर्जन
C) लॉर्ड मेयो D) लॉर्ड कार्नवालिस
Ans. D
Q.8 1802 की बसीन की संधि पर हस्ताक्षर किसके मध्य हुए थे?
A) फ़्रांसिसी तथा बाजीराव प्रथम B) डच तथा बाजीराव द्वितीय
C) अंग्रेज तथा बाजीराव प्रथम D) अंग्रेज तथा बाजीराव द्वितीय
Ans. D
नोट:- 31 दिसंबर 1802 को अंग्रेजों से बसीन की संधि हुई| संधि के अनुसार , पेशवा बाजीराव द्वितीय ने अंग्रेजो की संरक्षकता स्वीकार कर ली| यह संधि मराठों द्वारा अंग्रेजों के साथ की गयी प्रथम सहायक संधि थी|
Q.9 लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था?
A) पेशवा बाजीराव द्वितीय B) रघुजी भोंसले
C) दौलतराव सिंधिया D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
Q.10 निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
A) हेक्टर मुनरो – बक्सर का युद्ध
B) लॉर्ड हेस्टिंग – आंग्ल-नेपाल का युद्ध
C) लॉर्ड वेलेजली – चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
D) लॉर्ड कार्नवालिस – तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध
Ans. D
नोट:- तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध ( 1817-18ई ) लॉर्ड हेस्टिंग के समय में हुआ था|
- बक्सर का युद्ध 1764ई में हेक्टर मुनरो के नेतृत्व में हुआ था|
- आंग्ल-नेपाल युद्ध ( 1814-16ई ) लॉर्ड हेस्टिंग के समय में हुआ था|
- चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध 1799ई में लॉर्ड वेलेजली के समय में हुआ था|
Q.11 सर टॉमस मुनरो किन वर्षों में मद्रास के गवर्नर रहे?
A) 1822-1829 ई B) 1818-1825 ई
C) 1820-1827 ई D) 1819-1826 ई
Ans. C
नोट:- सर टॉमस मुनरो 1820-27 ई तक मद्रास के गवर्नर रहे| दक्षिण भारत में भू-राजस्व वसूली हेतु लागू की गयी व्यवस्था रैयतवाड़ी व्यवस्था थी| इस व्यवस्था के जन्मदाता टॉमस मुनरो और कैप्टन रीड थे|
Q.12 सती प्रथा पर पाबंदी किसने लगाई?
A) वॉरेन हेस्टिंग B) लॉर्ड कैनिंग
C) लॉर्ड कर्जन D) विलियम बेंटिक
Ans. D
नोट:- राजा राममोहन राय जैसे प्रबुद्ध भारतीय सुधारकों ने विलियम बेंटिंक को इस प्रथा को अवैध घोषित करने की प्रेरणा दी| दिसंबर 1829 ई के नियम 17(XVII) द्वारा विधवाओं को जलाना अवैध घोषित कर दिया गया|
- आरम्भ में यह कानून केवल बंगाल प्रेसीडेंसी में लागू हुआ तथा 1830 ई में बंबई तथा मद्रास प्रेसीडेंसी में भी लागू कर दिया गया|
Q.13 निम्न में से किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया?
A) 1764 ई B) 1789 ई
C) 1858 ई D) 1868 ई
Ans. B
Q.14 लॉर्ड डलहौजी द्वारा अवध का अंग्रेजी राज्य में विलय निम्न में से किस रीती से हुआ था?
A) अपहरण की नीति द्वारा B) सहायक संधि द्वारा
C) युद्ध द्वारा D) कुप्राशसन के कारण
Ans. D
नोट:- लॉर्ड डलहौजी ( 1848-56) ने अवध के नवाब वाजिद अली शाह पर कुशासन का आरोप लगाकर 13 फरवरी 1856 को अवध का अंग्रेजी राज्य में विलय कर लिया| अन्य राज्य जिनका विलय हुआ – सतारा ( 1848 ई ) , जैतपुर एवं संभलपुर ( 1849 ई ) , बघात ( 1850 ई ) , उदयपुर ( 1852 ई ) , झांसी ( 1853 ई ) , नागपुर ( 1854 ई ) तथा करौली ( 1855 ई ) थे|
Q.15 जेम्स एंडूज रैम्जे भारत के किस गवर्नर जनरल का वास्तविक नाम था?
A) लॉर्ड नॉर्थ B) लॉर्ड कर्जन
C) लॉर्ड कैनिंग D) लॉर्ड डलहौजी
Ans. D
Q.16 भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस ब्रिटिश गवर्नर के समय बिछाई गयी थी?
A) लॉर्ड वेलेजली B) लॉर्ड लिटन
C) लॉर्ड डलहौजी D) लॉर्ड कर्जन
Ans. C
नोट:- भारत में रेलवे लाइन का निर्माण ब्रिटिश गवर्नर लॉर्ड डलहौजी के समय किया गया| प्रथम रेलवे लाइन 1853 ई में बंबई से थाणे के बीच बिछाई गयी थी?
Q.17 किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारम्भ की?
A) मद्रास रेलवे B) ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे
C) ईस्टर्न रेलवे D) अवध तिरहुत रेलवे
Ans. B
Q.18 1 नवंबर 1858 को महारानी विक्टोरिय का घोषणा पत्र इलाहाबाद किसने पढ़कर सुनाया था?
A) लॉर्ड विलियम बेंटिंक B) लॉर्ड कैनिंग
C) लॉर्ड बर्नहम D) सर हरकोर्ट बटलर
Ans. B
नोट:- भारत के प्रथम वायसराय लॉर्ड कैनिंग द्वारा उद्घोषित किया गया|
Q.19 निम्न में से किस गवर्नर जनरल ने भारत में दास प्रथा को समाप्त किया था?
A) लॉर्ड कार्नवालिस B) लॉर्ड एलेनबरो
C) सर जॉन शोर D) लॉर्ड विलियम बेंटिक
Ans. B
Q.20 स्थायी बंदोबस्त किसके शासनकाल में प्रारंभ किया गया था?
A) सर जॉन शोर B) लॉर्ड कार्नवालिस
C) वॉरेन हेस्टिंग D) लॉर्ड वेलेजली
Ans. B
Q.21 भारत में अंगेजों के समय में प्रथम जनगणना कब हुई?
A) लॉर्ड डफरिन B) लॉर्ड रिपन
C) लॉर्ड मेयो D) लॉर्ड लिटन
Ans. C
नोट:- भारत में प्रथम जनगणना लॉर्ड मेयो ( 1869-72 ई ) के काल में 1872 ई में प्रारंभ हुई , किंतु लॉर्ड रिपन के काल में नियमित जनगणना 1881ई में शुरू हुई|
Q.22 भारत का वायसराय जो सबसे अधिक समय तक रहा?
A) लॉर्ड कर्जन B) लॉर्ड डफरिन
C) लॉर्ड मेयो D) लॉर्ड हार्डिंग
Ans. A
Q.23 किस वायसराय की हत्या उसके कार्यकाल में की गयी?
A) लॉर्ड रिपन B) लॉर्ड मेयो
C) लॉर्ड कर्जन D) लॉर्ड वेलेजली
Ans. B
नोट:- लॉर्ड मेयो ( 1869-72 ई ) की हत्या अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के भ्रमण के दौरान एक कैदी द्वारा की गयी|
Q.24 प्राचीन स्मारक संरक्षण एक्ट किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में पारित हुआ था?
A) लॉर्ड कर्जन B) लॉर्ड कैनिंग
C) लॉर्ड मिंटो D) लॉर्ड लिनलिथगो
Ans. A
नोट:- प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम ,1904 के द्वारा लॉर्ड कर्जन ने भारत में पहली बार ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा एवं मरम्मत की ओर ध्यान देते हुए 50000 पौंड की धनराशि का आवंटन किया था|
Q.25 इम्पीरियल कैडेल कॉपर्स की स्थापना किसने की?
A) लॉर्ड मिंटो B) लॉर्ड कर्जन
C) लॉर्ड लिटन D) लॉर्ड रिपन
Ans. B
नोट:- लॉर्ड कर्जन ने 1901 ई में इम्पीरियल कैडेट कॉपर्स की स्थापना की| इसका उद्देश्य देशीय नरेशों के राजकुमारों एवं सामंतों के पुत्रों को सैनिक शिक्षा का प्रबंध करना था|
Q.26 फूट डालो और राज्य करो की रणनीति अपनाई गयी थी?
A) लॉर्ड वेलेजली द्वारा B) लॉर्ड मिंटो द्वारा
C) लॉर्ड डलहौजी द्वारा D) लॉर्ड कर्जन द्वारा
Ans. A&B
Q.27 ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरण किसके काल में क्रियान्वित हुआ?
A) लॉर्ड मिंटो B) लॉर्ड हार्डिंग
C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड D) लॉर्ड रीडिंग
Ans. B
Q.28 भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी?
A) दादाभाई नौरोजी B) एनी बेसेंट
C) जी के गोखले D) बी जी तिलक
Ans. C
भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय Trick
बंगाल के प्रथम गवर्नर – रॉबर्ट क्लाइव
बंगाल के अंतिम गवर्नर – वारेन हेस्टिंग्स
बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल – वारेन हेस्टिंग्स
बंगाल के अंतिम गवर्नर जनरल – लॉर्ड बेटिंक
भारत के प्रथम गवर्नर जनरल – लॉर्ड बेटिंग
भारत के अंतिम गवर्नर जनरल – लॉर्ड कैनिंग
भारत के प्रथम वायसराय – लॉर्ड कैनिंग
भारत के अंतिम वायसराय – लॉर्ड माउंटबेटन
भारत के गवर्नर जरनल और वायसराय MCQ PDF DOWNLOAD करने के लिए Click करें –
2 thoughts on “भारत के गवर्नर जरनल और वायसराय MCQ PDF DOWNLOAD | TOP 50+ With Explanation”