हाल ही में भारत के साथ आसियान देशों के डिजिटल मंत्रियों की (ADGMIN) दूसरी बैठक आयोजित की गई तथा इस दौरान क्षेत्र में भविष्य के सहयोग के लिए भारत आसियान डिजिटल कार्य योजना वर्ष 2022 को अंतिम रूप दिया गया |
प्रमुख बिंदु :-
◾️ADGMIN, आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ) के 10 देशों और संवाद साझेदार देशों – आस्ट्रेलिया , कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, भारत, जापान, कोरिया गणराज्य, न्यूजीलैंड रूस, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के दूरसंचार मंत्रियों की एक वार्षिक बैठक है |
🔸 आसियान देशों में ब्रूनेई ,कंबोडिया ,इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल है |
भारत- आसियान डिजिटल कार्य योजना 2022
🔸भारत और आसियान देशों ने संयुक्त रूप से एक कार्य योजना को मंजूरी दी है जिसके तहत वे चोरी और नकली मोबाइल हैंडसेट के उपयोग से निपटने के लिए एक प्रणाली विकसित करेंगे|
🔸सहयोग के अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी सार्वजनिक इंटरनेट के लिए वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस शामिल है |
🔸इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), 5ग्य, उन्नत उपग्रह संचार, साइबर फॉरेंसिक जैसे सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों के उभरते क्षेत्रों में क्षमता निर्माण और ज्ञान साझा करने पर भी जोर दिया जाएगा |
ICT का महत्व :
🔸 सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) नागरिकों और राज्य के बीच बढ़ी हुई भागीदारी के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रणालियों व संस्थानों को सक्षम व मजबूत करती है |
🔸ICT का उपयोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, मानवाधिकारों और शिक्षकों की मुक्त प्रवाह को बढ़ावा देने के अलावा निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में भाग लेने के लिए नागरिकों को अवसर प्रदान करता है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने की क्षमता रखता है |
🔸 प्रौद्योगिकी कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में उभरी है जो न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए एक चुनौती है बल्कि देशों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है |
भारत द्वारा उठाए गए कदम
🔸 दूरसंचार मंत्रालय ने दिसंबर 2019 में दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में लोगों की मदद करने और उनके चोरी या खोए हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए एक पोस्टर लांच किया था|
🔸यह परियोजना केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR) प्रणाली द्वारा समर्थित है, जिसे दूरसंचार विभाग द्वारा सुरक्षा, चोरी और मोबाइल हैंडसेट की पुन : प्रोग्रामिंग सहित अन्य चिंताओं को दूर करने के लिए शुरू किया गया था |
आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक(ADMM) प्लस
🔸 यह 10 आसियान देशों और आठ संवाद भागीदार देशों के रक्षा मंत्रियों की वार्षिक बैठक है|
एडीएमएम -प्लस देशों में 10 आसियान सदस्य राज्य और 8 अन्य देश शामिल है – ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत ,जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, रूसी संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका|
आसियान क्षेत्रीय मंच:
🔸1994 में स्थापित आसियान क्षेत्रीय मंच(एआरएफ) इंडो-पेसिफिक में सुरक्षा वार्ता के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है |
पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन(EAS):
🔸2005 में स्थापित पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन (EAS) भारत- प्रशांत क्षेत्र के समक्ष उत्पन्न होने वाली राजनीतिक, सुरक्षा और आर्थिक चुनौतियों पर रणनीतिक बातचीत एवं सहयोग हेतु 18 क्षेत्रीय नेताओं (देशों )का एक मंच है |