एसएससी सीजीएल की आवेदन त्रुटि सुधार सुविधा शुरू इतना देना होगा शुल्क :-
🔸SSC CGL 2021 Application Correction window : कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय यानी एसएससी सीजीएल परीक्षा (SSC CGL Exam) 2021 के लिए आवेदन सुधार सुविधा 28 जनवरी 2022, से शुरू हो गई है|
- जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल 2021 टियर -1 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया है|
🔸वे अपने आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं| सुधार विंडो 1 फरवरी तक खुली रहेगी|
- उम्मीदवार 1 फरवरी 2022 तक ssc.nic.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन संपादित / संशोधित कर सकते हैं |
🔸किसी भी परिस्थिति में 1 फरवरी के बाद आवेदन पत्र में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी |
- ध्यान दिया जाना चाहिए कि उम्मीदवारों को पहली बार एसएससी सीजीएल 2021 के आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए ₹200 का प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा|
🔸विंडो के दौरान, एक उम्मीदवार जो अपने आवेदन पत्र में कोई बदलाव करना चाहता है,
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की जानकारी को सही या संशोधित कर सकता हैं |
🔸उम्मीदवार वन टाइम रजिस्ट्रेशन डाटा में भी बदलाव करने में सक्षम होंगे यदि कोई उम्मीदवार अघतन अपने आवेदन में भी गलती करता है,
- तो उसे अपेक्षित सुधार / संशोधन करने के बाद एक और संशोधन आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी |हालांकि, इसके लिए अलग से ₹500 देना होगा |
एसएससी सीजीएल 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां
🔸आवेदन प्रक्रिया शुरू : 23 दिसंबर 2021
🔸 एप्लिकेशन विंडो बंद होने की तिथि : 23 जनवरी,2022
🔸आवेदन सुधार विंडो : 28 जनवरी से 01 फरवरी, 2022
🔸एसएससी सीजीएल tier-1 : अप्रैल 2022
🔸एसएससी सीजीएल tier-1 परीक्षा 2021 का रिजल्ट :परिणाम तिथि बाद में अधिसूचित की जाएगी |
एसएससी सीजीएल 2021 टियर -1 परीक्षा पैटर्न
🔸 एसएससी सीजीएल 2022 टियर -1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित CBT मोड के ग्रुप में आयोजित की जाएगी|
- टियर -1 परीक्षा में चार खंड शामिल होंगे, जो कि जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग , जनरल अवेयरनेस ,क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन हैं |
🔸एसएससी सीजीएल के पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम 200 अंकों होंगे |उम्मीदवारों को 60 मिनट के समय में पूरा प्रश्न हल करना होगा |
- एसएससी सीजीएल 2021 के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आवेदन सुधार अधिसूचना ssc.nic.in पर जाकर पढ़ एवं डाउनलोड कर सकते हैं |