UP CM Fellowship Program 2023-24। यूपी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन, चयन प्रक्रिया, योग्यता

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP CM Fellowship Program की शुरुआत की गयी| सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगरीय विकास विभाग ने 10 दिसंबर से सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ की गयी हैं| इस प्रोग्राम के अंतर्गत 40 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं| UP CM Fellowship Program में सफल युवा को 40000/- महीना और एक टैबलेट प्रदान की जाएगी| साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी|

UP CM Fellowship Program

UP CM Fellowship Program 2023-24

UP CM Fellowship Program के तहत उत्तर प्रदेश आकांक्षी नगर योजना जैसी विकास परियोजना आरम्भ करने वाला देश का पहला राज्य हैं| इसके तहत युवाओं और नागरिकों को नगरीय विकास, योजना, प्रबंधन और मॉनिटरिंग में सक्रिय भागीदारी बनाने का अवसर प्रदान किया होगा| कैबिनेट द्वारा 20 हज़ार से 1 लाख तक आबादी वाले 100 छोटे शहरों में मूलभूत शहरी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक संरचना के क्षेत्र में सुधार करते हुए रोजगार के नए अवसरों के सृजन के लिए आकांक्षी नगर योजना को मंजूरी दी गयी हैं|

UP CM Fellowship Program Selection Process

अभ्यर्थी को आवेदन के साथ 300-500 शब्दों में उद्देश्य विवरण अपलोड करना अनिवार्य हैं|  प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग हेतु वरिष्ठ अधिकारियों/ विषय विशेषज्ञ की एक समिति गठित की जाएगी| स्क्रीनिंग कमिटी द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य सम्पन्न करेगी|

  • यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी|
  • आवेदक के आवेदन पत्र में यदि को त्रुटि है तो परीक्षण के पश्चात् आवेदन को अस्वीकार किया जायेगा|
  • ईमेल आईडी, फोन नंबर और नाम की पुनरावृत्ति/ एकरूपता की स्थिति में केवल एक आवेदन स्वीकार किया जायेगा|
  • केवल स्नातक अभ्यर्थी को ही योग्य माना जायेगा|
  • जिन आवेदकों ने 300-500 शब्दों का उद्देश्य विवरण अपलोड नहीं किया हैं, उनका आवेदन अस्वीकार किया जायेगा|

Evaluation of Applicants(आवेदकों का मूल्यांकन)

आवेदकों की स्क्रीनिंग के बाद स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा निम्न मानदंडों के आधार पर आवेदनों का मूल्यांकन किया जायेगा|

Objective Scoring: 50 Marks

आवेदकों का वस्तुनिष्ठ स्कोरिंग, स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा निम्न मानदंडों के आधार पर आवेदनों का मूल्यांकन किया जायेगा|

शैक्षणिक योग्यता  अधिकतम अंक 
1. उच्चतम शैक्षणिक योग्यता  25
  • स्नातक (60% – 70% के बीच)
  • स्नातक (70% से अधिक)
  • स्नातकोत्तर ( अंक केवल तभी दिए जाएंगे जब स्कोर 60% से अधिक हो)
15

20

25

2.      अन्य मानदण्ड 20
  • प्रतिष्ठित संस्थानों से डिग्री ( शीर्ष 100 एनआईआरएफ क्यूएस रेटिंग)
  • प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों में प्रकाशित शोध कार्य/ लेख
  • राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय संस्थान द्वारा पुरस्कृत/ मंच

 

  • खेल ( राष्ट्रीय / राज्य स्तर- पदक विजेता) कोई अन्य विशिष्ट उपलब्धि- विश्वविद्यालय स्नातक (शैक्षणिक योग्यता)

5

5

5

5 Gold , 3 Silver  ,2 Bronze

 

5 Gold , 3 Silver , 2 Bronze

3. उपयुक्त आईटी कौशल  5
  • एमएस ऑफिस और डेटा सॉफ्वेयर का ज्ञान (सीसीसी प्रमाण पत्र)
  • जीआईएस और स्थानिक मानचित्रण में निपुणता (प्रमाण पत्र)

02

03

Total

50

Interview:25

उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय आवेदन पत्र के साथ संलग्न सभी दस्तावेज की मूल और स्व-सत्यापित प्रतियां प्रस्तुत करनी होगी| शैक्षणिक योग्यता का सत्यापन साक्षात्कार के समय किया जायेगा| साक्षात्कार में उम्मीदवारों का विषय ज्ञान, प्रासंगिकता, अभियक्ति, संचार-कौशल, रचनात्मक सोच, स्वतंत्र रूप से काम करने की क्षमता, आत्म- प्रेरणा, टीम में काम करने की क्षमता, संघर्ष समाधान कौशल, अतिरिक्त कौशल (जी आई एस)/ ग्राफिक / लेखन / सॉफ्टवेयर कौशल आदि का मूल्यांकन किया जायेगा| इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किये गए उद्देश्य विवरण का 25 अंको में से उम्मीदवारों को अंक दिए जायेंगे|

UP CM Fellowship Program Eligibility 

ऐसे आवेदक जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थानों से निम्न में से स्नातक की पढ़ाई पूर्ण किया हो उन्हें ही फेलेशिप प्रोग्राम के लिए चयनित किया जायेगा|

  1. शहरी   नियोजन / डिजाइन / विकास, वास्तुकला, आवास प्रबंधन
  2. प्रबंधन
  3. इंजीनियरिंग/ भूगोल
  4. पर्यावरण एवं जलवायु
  5. स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा
  6. कौशल/ उद्यमिता विकास
  7. विरासत / वास्तुकला संरक्षण, पर्यटन और संस्कृति
  8. देता साइंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईटी, आईटीईस, मशीन लर्निंग डेटा गवर्नेंस
  9. अर्थशास्त्र, बैकिंग, वित्त और कर राजस्व
  10. सार्वजानिक नीति शासन

  • स्नातक में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी या न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किया हो|
  • हिंदी और अंग्रजी भाषा बोलने और लिखने का ज्ञान होना आवश्यक हैं|
  • उम्मीदवार को फिल्ड वर्क में कार्य करने के इच्छुक होना होना चाहिए एवं उम्मीदवारों का निवास आवंटित किये स्थान पर ही होना चाहिए|
  • आवेदकों के पास कम्प्यूटर पर उत्कृष्ट कौशल तथा सूचना एवं  संचार प्रोद्यौगिकी अनुप्रयोगों पर काम करने की दक्षता और संचार कौशल का ज्ञान भी होना आवश्यक हैं|

Note: यह फेलोशिप प्रोग्राम पुर्णकालिन होगा एवं फेलोशिप अवधि के दौरान किसी अन्य रोजगार/ सेवा या पूर्णकालिक अध्धयन की अनुमति नहीं दी जाएगी| चयन से पूर्व उम्मीवारों से वैधानिक / क्षतिपूर्ति बॉण्ड भी लिया जायेगा, जिससे चयनित उम्मीदवार इस कार्य में न्यूनतम 01 वर्ष की अवधि के लिए सम्मिलित रहे|

UP CM Fellowship Program Salary

UP CM Fellowship Program के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 30000/- माह का भुगतान पारिश्रमिक के रूप में दिया जायेगा| इसके अतिरिक्त स्थल निरीक्षण हेतु अभ्यर्थियों को 10000/- माह का भुगतान दिया जायेगा| तथा विभाग द्वारा टैबलेट प्रदान न किये जाने की स्थिति में अभ्यर्थियों को 15000 की एकमुश्ती राशि टैबलेट क्रय करने हेतु प्रदान किया जायेगा ताकि योजनाओं की प्रभावी निगरानी एवं मूल्यांकन किया जा सके|

UP CM Fellowship Program Working Area 

 

अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर

सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर

अर्बन लोकल गवर्नेंस

इकनॉमिक ऑपर्च्युनिटी

क्लाइमेट एंड डिजास्टर रेजिलिएंस

UP CM Fellowship Program Holidays

UP CM Fellowship Program में चयनित अभ्यर्थी को 1 वर्ष में 12 दिन की छुट्टी प्रदान की जाएगी, जिसकी पूर्व अनुमति अधिशासी अधिकारी/ जिलाधिकारी से प्राप्त करनी होगी|

How to write objective Statement

Introduction(परिचय)- अपना नाम, वर्तमान पद और शैक्षणिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए संक्षेप में अपना परिचय दें| कार्य अनुभव (यदि कोई हो) शामिल करें|

Educational and Professional Background(शैक्षिक और व्यावसायिक (यदि कोई हो) पृष्ठभूमि)– अपनी डिग्री, संसथान और प्राप्त किसी सम्मान या पुरस्कार का उल्लेख करते हुए अपनी शैक्षणिक पृष्ठ्भूमि को उल्लिखित करें| प्रमुख भूमिकाओं, जिम्मेदारियों और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए अपने प्रासंगिक कार्य अनुभव का विवरण दे| उन विशिष्ट कौशलों का उल्लेख करे, जो आपको इस कार्य के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाते हैं| इनमे तकनीकी कौशल, सॉफ्ट स्किल या उद्योग-विशिष्ट अनुभव शामिल किये जा सकते हैं|

Inspiration(प्रेरणा)- इस फेलोशिप कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आप क्यों प्रेरित हो रहे हैं, विवरण दे| सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी रूचि का उल्लेख करें| विवरण में उन पहलुओं को प्रकाशित करें जो आपको कौशल और महत्वाकांक्षाओं से मेल रखते हों|

Career Goals(करियर लक्ष्य)- अपने करियर के लक्ष्यों का उल्लेख करें और यह फेलोशिप आपके भविष्य की योजनाओं में किस प्रकार सहायक होगी| अपनी दीर्घकालिक करियर आकांक्षाओं का विवरण साझा करे| आप स्वंय को देश/ राज्य के विकास और जन कल्याण में योगदान करते हुए किस तरह देखते हैं, उल्लेख करें|

Personal qualities and Values (व्यक्तिगत गुण और मूल्य)- ऐसे उदाहरण साझा करें जहां आपने नेतृत्व का प्रदर्शन किया या किसी टीम में प्रभावी ढंग से कार्य किया हैं| अपनी अनुकूलन क्षमता और रचनात्मकता को प्रदर्शित करते हुए अपनी समस्या-समाधान क्षमताओं का उदाहरण के जानकारी दे|

Conclusion(निष्कर्ष)- पद एवं कार्य के प्रति अपने उत्साह का उल्लेख करते हुए अपने मुख्य बिंदुओं को संक्षेप में प्रकाशित करें|

UP CM Fellowship Program Online Apply

UP CM Fellowship Program का आवेदन करने के लिए नगरीय विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://anyurban.upsdc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|

IMPORTANT LINKS 
UP CM Fellowship Program Recruitment Download Notification 
Apply Now Click here 
Official website  http://anyurban.upsdc.gov.in/

 

FAQ

Q.1 UP CM Fellowship program क्या हैं?

Ans. UP CM Fellowship Program के तहत उत्तर प्रदेश आकांक्षी नगर योजना जैसी विकास परियोजना आरम्भ करने वाला देश का पहला राज्य हैं| इसके तहत युवाओं और नागरिकों को नगरीय विकास, योजना, प्रबंधन और मॉनिटरिंग में सक्रिय भागीदारी बनाने का अवसर प्रदान किया होगा|

Q.2 UP CM Fellowship program की योग्यता क्या हैं?

Ans स्नातक में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी या न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किया हो| उच्च शैक्षणिक योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी|

Conclusion 

आशा करते हैं की आपको  UP CM Fellowship Program   अच्छे से समझ आया होगा| और आपको UP CM Fellowship Program से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी|

जैसे- UP CM Fellowship Program, UP Urban CM Fellowship Program,UP CM Fellowship Program  2023, UP CM Fellowship Program Online Apply UP CM Fellowship Program Online Apply, UP CM Fellowship Program Online Registration, UP CM Fellowship Program online Apply 2023,UP CM Fellowship Program  online Registration 2023, UP CM Fellowship Program kya hai, UP CM Fellowship Program  in hindi, CM fellowship Registration, CM fellowship UP इत्यादि।

अगर आप का UP CM Fellowship Program से संबंधित अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट के माध्यम से ज़रूर पूछें, हम जल्दी ही आपके सवालों का उत्तर देंगे| यदि आपके दोस्त या रिश्तेदार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उनके साथ शेयर ज़रूर करें ताकि उनकी भी मदद हो सके।

Also Read

SSC GD Syllabus 2024 in hindi pdf|एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस & परीक्षा पैटर्न

 

Leave a Comment