जन आंदोलन का आरम्भ बंगाल में नील विद्रोह से आरम्भ हुआ| धीरे धीरे पुरे भारत में फ़ैल गया| नील विद्रोह(1859-60) के पश्चात् सन्यासी विद्रोह(1763-1800), संथाल विद्रोह (1855-56) में तथा पाबना उपद्रव(1873-76) में हुआ। यह सभी प्रश्न पूर्वगामी परीक्षा में पूछें गए प्रश्न है। विस्तार से जानकारी के लिए अंत तक ज़रूर पढ़े| यहां से आप भारत के प्रमुख जन आंदोलन mcq pdf डाउनलोड भी कर सकते हैं
Q.1 1857 ई के विद्रोह के ठीक बाद बंगाल में निम्न में से कौन- सा विद्रोह हुआ?
A) संन्यासी विद्रोह B) संथाल विद्रोह
C) नील विद्रोह D) पाबना विद्रोह
Ans C
Q.2 नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गयी पुस्तक नील दर्पण के लेखक कौन थे?
A) शरत चंद्र चटर्जी B) रवींद्रनाथ ठाकुर
C) दीनबंधु मित्र D) बंकिम चंद्र चटर्जी
Ans B
Q.3 वंदे मातरम गीत किसने लिखा हैं?
A) रवींद्रनाथ टैगोर B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
C) सरोजनी नायडू D) बंकिमचंद्र चटर्जी
Ans D
Explain- वंदे मातरम गीत बंकिमचंद्र चटर्जी की प्रसिद्ध कृति आनंदमठ से लिया गया है इस उपन्यास का कथानक संन्यासी विद्रोह पर आधारित हैं| 1896 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में इसे पहली बार गाया गया था|
Q.4 आनंदमठ उपन्यास की कथावस्तु आधारित हैं?
A) चुआर विद्रोह B) संन्यासी विद्रोह
C) तालुकदारों का विद्रोह D) पालीगर विद्रोह
Ans B
Q.5 मुंगेर के बरहियाताल विरोध का उद्देश्य क्या था?
A) बाकाश्त भूमि की वापसी की मांग
B) मुस्लिम किसानों का शोषण बंद हो
C) वर्ग युद्ध की शुरुआत करना
D) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
Ans A
Q.6 उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान होने वाले वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र था?
A) लाहौर B) पटना
C) अमृतसर D) पुणे
Ans B
Q.7 कूका आंदोलन का संगठन किसने किया?
A) गुरु रामदास B) गुरु नानक
C) गुरु राम सिंह D) गुरु गोविंद सिंह
Ans C
इसे भी पढ़े
भारत के प्रमुख जन आंदोलन pdf Download(सभी परीक्षा में पूछें जाने वाले जन आंदोलन)
Q.8 कूका आंदोलन की नींव कहां पड़ी थी?
A) पंजाब B) बिहार
C) बंगाल D) महाराष्ट्र
Ans A
Q.9 पागलपंथी विद्रोह किसका विद्रोह था?
A) भीलों का B) गारों का
C) गोंडों का D) कोलियों का
Ans B
Q.10 पागल पंथ की स्थापना किसने की थी?
A) बुल्ले शाह B) करमशाह
C) स्वामी सहजानंद D) यदुवेंद्र सिंह
Ans B
Q.11 निम्न में से कौन फराजी विद्रोह का नेता था?
A) आगा मुहम्मद रजा B) दादू मियां
C) शमशेर गाजी D) वजीर अली
Ans B
Explain- फराजी लोग बंगाल के फरीदपुर के हाजी शरियातुल्लाह द्वारा चलाए गए संप्रदाय के अनुयायी थे| ये लोग अनेक धार्मिक, सामाजिक तथा राजनैतिक आमूल परिवर्तनों का प्रतिपादन करते थे|
Q.12 फराजी कौन थे?
A) हाजी शरियातुल्लाह के अनुयायी
B) आर्य समाज के अनुयायी
C) दादू के अनुयायी
D) मुस्लिम लीग के अनुयायी
Ans A
Q.13 वेलु थम्पी ने अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व हुआ था?
A) केरल में B) महाराष्ट्र में
C) मैसूर में D) तेलंगाना में
Ans A
Q.14 महाराष्ट्र में रामोसी कृषक जत्था किसने स्थापित किया था?
A) न्यायमूर्ति रानाडे B) गोपाल कृष्ण गोखले
C) वासुदेव बलवंत फड़के D) ज्योतिबा फुले
Ans. C
Q.15 रामोसी विद्रोह सही रूप में किस भौगोलिक इलाके में हुआ था?
A) पश्चिमी भारत B) पूर्वी घाट
C) पूर्वी भारत D) पश्चिमी घाट
Ans D
Explain- पश्चिमी घाट में रहने वाले रामोसी जाति के लोगों ने 1822 ई में अपने नेता सरदार चित्तर सिंह के नेतृत्व में रामोसी विद्रोह किया|
Q.16 निम्न में से कौन-सा स्थान गडकरी विद्रोह का केंद्र था?
A) बिहार शरीफ B) कोल्हापुर
C) सूरत D) सिलहट
Ans B
Q.17 मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने वाली जनजाति का नाम क्या था?
A) उरांव B) नाइकदा
C) खोंद D) कुकी
Ans C
Q.18 कोल विद्रोह (1831-32) का नेतृत्व किसने किया?
A) बुध्दू भगत B) सुर्गा
C) सिगराय D) जतरा भगत
Ans A
Explain- छोटानागपुर क्षेत्र में कोल विद्रोह का नेतृत्व 1831-32 ई में बुध्दू या बुद्धो भगत ने किया था|
Q.19 1831 में बुध्दो भगत के नेतृत्व में कोल विद्रोह किस क्षेत्र में हुआ|
A) कच्छ B) सिंहभूम
C) पश्चिमी घाट D) सतारा
Ans B
Q.20 वघेरा विद्रोह कहां हुआ?
A) सूरत B) पूना
C) कालीकट D) बड़ौदा
Ans D
Q.21 वेल्लोर का विद्रोह किस गवर्नर जनरल के समय हुआ था?
A) लॉर्ड मिंटो B) लॉर्ड कार्नवालिस
C) वेलेजली D) सर जार्ज बार्लो
Ans D
Explain- 1806 ई में सैनिकों ने अपने सामाजिक तथा धार्मिक रीति-रिवाजों में हस्तक्षेप करने के कारण वेल्लोर में विद्रोह कर दिया तथा मैसूर के राजा का झंडा फहरा दिया| वेल्लोर का विद्रोह गवर्नर जनरल सर जार्ज बार्लों के समय हुआ था| गवर्नर जनरल सर जार्ज बार्लो का कार्यकाल 1805-1807 ई तक था|
Q.22 किस स्थान पर आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया?
A) बिहार B) पंजाब
C) सिंध D) काठियावाड़
Ans A
Q.23 संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
A) सिध्दू-कान्हू B) भैरव-चांद
C) a और b दोनों D) इनमे से कोई नहीं
Ans C
Q.24 निम्न में से संथाल विद्रोह कब हुआ था?
A) 1831-32 ई B) 1844-46 ई
C) 1851-52 ई D) 1855-56 ई
Ans D
Q.25 संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
A) जयपाल सिंह B) मास्टर तारा सिंह
C) शिबू सोरेन D) सिध्दू एवं कान्हू
Ans D
Q.26 1855 ई में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया?
A) कैप्टन नेक फेविले B) कर्नल ह्वाइट
C) मेजर बरो D) लेफ्टिनेंट बास्टिन
Ans C
Q.27 मेवाड़, बांगड़ और पास के क्षेत्रों के भीलों में सामाजिक सुधार के लिए लसोड़िया आंदोलन का सूत्रपात किसने किया?
A) मावजी B) गोविंद गिरी
C) सुरमल दस D) मोतीलाल तेजावत
Ans B
Q.28 उलगुलन विद्रोह किससे जुड़ा था?
A) संथाल B) कच्छ नागा
C) कोल D) बिरसा मुंडा
Ans D
Explain- मुंडा विद्रोह के नेता बिरसा मुंडा को धरती आबा (जगत पिता) और इनके विद्रोह को उलगुलन (महाविद्रोह या महान हलचल) के नाम से जाना गया| यह विद्रोह इस अवधि का सर्वाधिक प्रसिद्ध आदिवासी विद्रोह था|
Q.29 बिरसा मुंडा किस राज्य के पक्ष में थे?
A) झारखंड B) उत्तरांचल
C) छत्तीसगढ़ D) इनमें से कोई नहीं
Ans D
Q.30 बिरसा मुंडा को सोते हुए पकड़ा गया?
A) 2 फरवरी 1900 B) 3 फरवरी 1900
C) 2 मार्च 1900 D) 3 मार्च 1900
Ans D
Explain- बिरसा मुंडा को 3 मार्च 1900 को चक्रधरपुर (सिंहभूम) के जामकोपाई वन में सोते समय गिरफ्तार कर लिया गया था और जून 1900 को जेल में ही रहस्यमय तरीके से उनकी मृत्यु हो गयी|
Q.31 एका-आंदोलन का प्रारंभ किया गया था|
A) महाराष्ट्र के किसानों द्वारा
B) पंजाब के किसानों द्वारा
C) बंगाल के किसानों द्वारा
D) उत्तर प्रदेश के हरदोई, बाराबंकी एवं अन्य स्थानों के किसानों द्वारा
Ans D
Q.32 1921 का मोपला विद्रोह कहां हुआ था?
A) कश्मीर B) केरल
C) असम D) बी एन डब्लू एफ पी
Ans B
Q.33 अंग्रेजों के विरुद्ध भीलों द्वारा क्रांति प्रारंभ की गयी थी?
A) मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र B) बंगाल एवं महाराष्ट्र
C) बिहार एवं बंगाल D) मध्य प्रदेश एवं बिहार
Ans A
Q.34 ताना भगत आंदोलन जतराउरांव ने किस वर्ष प्रारंभ किया था?
A) 1919 ई B) 1917 ई
C) 1914 ई D) 1922 ई
Ans C
Q.35 निम्न में से वह प्रथम नेता कौन था, जिसने भारत में मजदूर आंदोलन को संगठित किया?
A) बी पी वालिया B) लाला लाजपत राय
C) एन एम लोखंडे D) एन जी रंगा
Ans C
Q.36 महात्मा गांधी एवं उनके विचारों से प्रभावित होने वाले प्रथम आदिवासी नेता कौन थे?
A) अलूरी सीताराम राजू B) जोड़ानांग
C) झाबरकर बापा D) रानी गाइदिनलिऊ
Ans B
Q.37 तेभागा आंदोलन 1964 ई में बंगाल में आरंभ हुआ?
A) मुस्लिम लीग के नेतृत्व में
B) श्रमिक संघ के नेतृत्व में
C) किसान सभा के नेतृत्व में
D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में
Ans C
Q.38 निम्न युग्मों में कौन-सा सुमेलित नहीं हैं?
A) मुंडा-बिरसा B) संथाल-कान्हू
C) अहोम-गोमधर कुंवर D) नायक-ताना भगत
Ans D
भारत के प्रमुख जन आंदोलन mcq pdf Download
यदि आप भारत के प्रमुख जन आंदोलन mcq pdf Download करना चाहते हैं, तथा परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
भारत के प्रमुख जन आंदोलन mcq pdf Download | Click here |
Now it’s your turn to answer these questions(अब इन प्रश्नों का उत्तर देने की आपकी बारी)
Q.1 बिरसा मुंडा का कार्य क्षेत्र कौन-सा था?
A) चंपारण B) रांची
C) बलिया D) अलीपुर
Q.2 जनजातीय लोगों के संबंध में आदिवासी शब्द का प्रयोग किया था?
A) महात्मा गांधी B) ठक्कर बापा
C) ज्योतिबा फुले D) बी आर अम्बेडकर
Q.3 हौज विद्रोह हुआ?
A) 1620-21 ई B) 1720-21 ई
C) 1820-21 ई D) 1920-21 ई
Q.4 खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ?
A) 1874 ई B) 1860 ई
C) 1865 ई D) 1870 ई
Explain- खैरवार आदिवासी आंदोलन भागीरथ मांझी के नेतृत्व में 1874 ई में हुआ था|
Q.5 संभलपुर के अनेक ब्रिटिश-विरोध विद्रोहों का नेता निम्न में से कौन था?
A) उतिरत सिंह B) सुरेंद्र साई
C) कट्टाबोम्मन D) सैयद अहमद बरेलवी
Conclusion |
आशा करते हैं की आपको भारत के जन आंदोलन mcq अच्छे से समझ आया होगा| और आपको जन आंदोलन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी|
जैसे- जन आंदोलन mcq, भारतीय राष्ट्रीय जन आंदोलन mcq,भारत के जन आंदोलन mcq, अन्य जन आंदोलन mcq इत्यादि|
अगर आप का भारत के जन आंदोलन pdf से संबंधित अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट के माध्यम से ज़रूर पूछें, हम जल्दी ही आपके सवालों का उत्तर देंगे| यदि आपके दोस्त या रिश्तेदार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उनके साथ शेयर ज़रूर करें ताकि उनकी भी मदद हो सके|
Also Read