Q.1 1857 की क्रांति का प्रमुख कारण क्या था?
A) सैनिक असंतोष B) जन आक्रोश
C) ब्रिटिश साम्राज्य की नीति D) ईसाई मिशन का प्रबंध
Ans. C
Q.2 1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहां से प्रारम्भ हुई?
A) लखनऊ B) झांसी
C) कानपुर D) मेरठ
Ans. D
Q.3 1857 की क्रांति में किसकी प्रमुख भूमिका थी?
A) नाना साहब B) तात्या टोपे
C) बेगम ऑफ अवध D) मंगल पांडे
Ans. D
Q.4 मंगल पांडे सिपाही थे?
A) 34वीं नेटिव इन्फैंट्री B) 25वीं नेटिव इन्फैंट्री
C) 94वीं नेटिव इन्फेंट्री D) 44वीं नेटिव इन्फेंट्री
Ans. A
Q.5 1857 की क्रांति का प्रतिक था?
A) रुमाल B) बाज
C) दो तलवारें D) कमल और रोटी
Ans. D
1857 की क्रांति Pdf Download | Click here |
Q.6 महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहां स्थित है?
A) जबलपुर B) मांडू
C) मंडला D) ग्वालियर
Ans. D
Q.7 रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में सामना करना पड़ा-
A) हैवलॉक B) गफ
C) नील D) ह्यूमरोज
Ans. D
Q.8 रानी लक्ष्मीबाई की जनस्थल है-
A) झाँसी B) आगरा
C) वाराणसी D) वृंदावन
Ans. C
Q.9 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
A) कुंवर सिंह B) मौलवी अहमदशाह
C ) विरजिस कादिर D) खान बहादुर
Ans. A
Q.10 बिहार में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?
A) कुंवर सिंह B) राजा शहजादा सिंह
C) बाबू अमर सिंह D) हरे कृष्ण सिंह
Ans. A
Q.11 निम्न में से कौन-सा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केंद्र नहीं था?
A) अजमेर B) जयपुर
C) नीमच D) आउवा
Ans. B
Q.12 1857 की क्रांति में अंग्रेजो और जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला था-
A) तात्या टोपे B) टोंक के नवाब वजीर खां
C) महाराजा रामसिंह D) आउवा के ठाकुर कुशल सिंह
Ans D
Q.13 निम्न में से किसने 1857 में अंग्रेजो से संघर्ष किया?
A) शहादत खान B) चंद्रशेखर
C) रामप्रसाद बिस्मिल D) माखनलाल चतुर्देवी
Ans. A
Q.14 1857 की क्रांति में कौन शामिल नहीं था?
A) बेगम हजरत महल B) कुंवर सिंह
C) ऊधम सिंह D) मौलवी अहमदुल्लाह
Ans. C
Q.15 सुप्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा ग़ालिब का मूल निवास था-
A) दिल्ली B) लखनऊ
C) लाहौर D) आगरा
Ans. D
Q.16 1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
A) लॉर्ड कैनिंग B) लॉर्ड मिंटो
C) लॉर्ड बैटिंक D) लॉर्ड डलहौजी
Ans. A
Q.17 1857 की क्रांति के समय बैरकपुर में कौन ब्रिटिश कमाण्डिंग ऑफिसर था?
A) हेनरी लॉरेंस B) कर्नल फिनिश
C) हैरसे D) सर ह्यम व्हीलर
Ans. C
Q.18 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था?
A) चर्चिल B) ग्लेडस्टोन
C) एटली D) चर्चिल
Q.19 1857 की क्रांति मुख्यत: किस कारण से असफल रहा?
A) हिंदू- मुस्लिम एकता की कमी
B) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
C) जमीदारों की सहभागिता
D) किसी सामान्य योजना और केंद्रीय संगठन की कमी
Ans. D
Q.20 1857 की क्रांति को किसने षड्यंत्र की संज्ञा दी?
A) सर जॉन B) सर जॉन लॉरेंस
C) सर जेम्स आउट्रम एवं डब्ल्यू टेलर D) टी आर होम्स
Ans. C
Q.21 1857 के संग्राम को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का नाम किसने दिया?
A) वी ए स्मिथ B) पी ई रॉबर्ट्स
C) वी डी सावरकर D) उपर्युक्त सभी
Ans. C
Q.22 1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्वपूर्ण तत्व कौन- सा था?
A) झाँसी की रानी का नेतृत्व B) नाना साहब का नेतृत्व
C) बहादुरशाह का नेतृत्व D) हिन्दू-मुस्लिम एकता
Ans. D
Q.23 भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एफील्ड राइफल कब शामिल की गई?
A) जनवरी 1857 B) फरवरी 1857
C) नवम्बर 1856 D) दिसम्बर 1856
Ans. A
Q.24 निम्न में से किसने 1857 के विद्रोह को एक षड्यंत्र की संज्ञा दी?
A) सर जॉन लरिंस B) सर जॉन के
C) जेम्स आउट्रम व् डब्ल्यू टेलर D) टी आर होम्स
Ans. C
Q.25 भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था?
A) लार्ड डलहौजी की हड़प नीति
B) अंग्रेजों का धर्म में हस्क्षेप का संदेह
C) सैनिक असंतोष
D) भारत का आर्थिक शोषण
Ans. B
Q.26 1857 में भारत में हुए विद्रोह के एक नेता तात्या टोपे का मूल नाम क्या था?
A) गोपाल कृष्ण गोखले B) नाना साहब
C) बालाजी राव D) रामचंद्र पांडुरंग
Ans. D
Q.27 1857 के विद्रोह के क्रम में दिल्ली विद्रोह के दमन करने में किस ब्रिटिश सैन्य अधिकारी की मृत्यु हो गई?
A) निकल्सन B) हडसन
C) हैवलाक D) कर्नल नील
Ans. A
Q.28 सर्वप्रथम किसने 1857 के विद्रोह के तुरंत बाद इसे एक राष्ट्रीय विद्रोह की संज्ञा दी?
A) के एम पणिक्कर B) ताराचंद
C) बेंजामिन डिजरायली C) वी डी सावरकर
Ans. C
Q.29 निम्न में से किसने 1857 के विप्लव को प्रथम भारतीय स्वातंत्र्य युद्ध की संज्ञा दी?
A) बी डी सावरकर B) बी जी तिलक
C) आर सी मजुमदार D) एस एन सेन
Ans. A
Q.30 1857 की क्रांति का चिन्ह क्या निश्चित किया गया था?
A) कमल एवं रोटी B) कमल एवं गदा
C) कमल एवं गुलाब D) चपाती एवं तलवार
Ans. A
1857 की क्रांति Mcq Pdf Download | Click here |
1857 ई. की क्रांति ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक अहम और बड़ी घटना थी। 1857 की क्रांति की शुरुआत 10 मई, 1857 ई. को मेरठ से हुई थी, जो कि धीरे-धीरे कानपुर, बरेली, झांसी, दिल्ली, अवध आदि स्थानों पर फैल गई|
1857 की क्रांति से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
1857 ई. का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ – बैरकपुर से
1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था – लॉर्ड कैनिंग
किस सैनिक ने 1857 का विद्रोह आरंभ किया था – मंगल पांडे
मंगला पांडे को फाँसी कब दी गई थी – 8 अप्रैल, 1857
1857 के विद्रोह में कानुपर से नेतृत्व किसने किया था ? – तात्यां टोपे एवं नाना साहब
तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था – रामचंद्र पांडुरंग
1857 के विद्रोह में बिहार से नेतृत्व किसने किया था –नेता कुँवर सिंह
1857 ई. के विद्रोह में दिल्ली से नेतृत्व किसने किया था – बहादुरशाह जफर ने
1857 ई. के विद्रोह में लख़नऊ से नेतृत्व किसने किया था – बेगम हजरत महल
1857 ई. के विद्रोह में झाँसी से नेतृत्व किसने किया था – रानी लक्ष्मीबाई
FAQ
Q.1 1857 के विद्रोह को क्यों “सिपाही विद्रोह” कहा जाता है?
Ans. 1857 के विद्रोह में भारतीय सिपाहियों ने मुटिनी की बर्बरता के खिलाफ उत्तरदायित्वपूर्ण कदम उठाए थे, इसलिए इसे “सिपाही विद्रोह” कहा गया।
Q.2 मंगल पांडे ने कब और कहाँ विद्रोह का प्रारंभ किया?
Ans. मंगल पांडे ने 29 मार्च 1857 को बैरकपुर में विद्रोह की शुरुआत की थी।
Q.3 बहादुर शाह जफर ने विद्रोह के प्रमुख थे, लेकिन उनका कौनसा युद्ध अहम है?
Ans. बहादुर शाह जफर का प्रमुख युद्ध लक्नऊ की लड़ाई है, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश सेना के खिलाफ लड़ा था।
Q.4 विद्रोह के दौरान किस ने तात्कालिक मुग़ल सम्राट का चिह्नित उपनाम “बादशाह-ए-आवाम” अपनाया था?
Ans विद्रोह के दौरान बहादुर शाह जफर ने “बादशाह-ए-आवाम” का उपनाम अपनाया था।
Q.5 कानपुर में हुई घटना का नेतृत्व किसने किया था?
Ans. नाना साहेब (धोंडू पंत) ने कानपुर में घटनाओं का नेतृत्व किया था।
Q.6विद्रोह के पश्चात्, ब्रिटिश सरकार ने किसका नियंत्रण स्थापित किया?
Ans. विद्रोह के पश्चात्, ब्रिटिश सरकार ने भारत का सीपाही और सिविल शासन अपने पास ले लिया।
Q.7 कानपुर के प्रमुख नेता नाना साहेब को किसने पकड़ा था?
Ans. जनरल हुगली के द्वारा नाना साहेब को पकड़ लिया गया था।
Q.8 बहादुर शाह जफर का कौनसा पुत्र विद्रोह में भाग लिया था?
Ans. बहादुर शाह जफर का पुत्र बिरजिस कदर विद्रोह में भाग लिया था।
Q.9 विद्रोह के प्रमुख केंद्र कौन – कौन से थे?
Ans. विद्रोह के प्रमुख केंद्र लखनऊ, कानपुर, जगदीशपुर (झांसी), मेरठ, बरेली आदि थे।
Q.10 विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार द्वारा किए गए कार्रवाई क्या थी?
Ans. विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने भारतीय सिपाहियों की पारम्परिक सेना को खत्म कर दिया और इसके स्थान पर अपनी सेना को स्थापित किया।