गौतम बुद्ध एक महान धार्मिक गुरु और धर्म संस्थापक थे, जिनका जन्म लगभग 563 ईसा पूर्व (ईसा के पूर्व 6वीं शताब्दी) में नेपाल के लुम्बिनी नामक स्थान पर हुआ था। उन्होंने बौद्ध धर्म की स्थापना की, जिसे बौद्ध धर्म के रूप में जाना जाता है।
उनका महान उपदेश चार्वाक, जैन, और ब्राह्मणिक धार्मिक प्रथाओं के खिलाफ था और वह आत्मा के मुक्ति के लिए अहिंसा, सात्विक जीवन, और ध्यान की महत्वपूर्ण भूमिका को मानते थे।
उनके उपदेशों को बौद्ध धर्म के सुत्रपिटक में लिखा गया है जिसे त्रिपिटक कहा जाता है। बौद्ध धर्म आज भी दुनियाभर में अनुयायियों द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह एक महत्वपूर्ण धर्मिक प्रथा है।
Q.1 गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?
A) 544 ई पू B) 558 ई पू
C) 561 ई पू D) 563 ई पू
Ans. D
Explain- गौतम बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु के निकट लुम्बिनी में 563 ई पू में हुआ था| उनके पिता शुद्धोधन शाक्यगण के प्रधान थे तथा माता माया देवी कोलिय गणराज्य ( कोलिय वंश ) की कन्या थी| 29 वर्ष की अवस्था में बुद्ध ने गृह त्याग दिया, जिसे बौद्ध ग्रंथों में महाभिनिष्क्रमण की संज्ञा दी गयी|
Q.2 बुद्ध के जीवन की किस घटना को महाभिनिष्क्रमण के रूप में जाना जाता हैं?
A) बुद्ध का जन्म B) बुद्ध का प्रबोधन
C) बुद्ध का गृहत्याग D) बुद्ध का महापरिनिर्वाण
Ans. C
Q.3 गौतम बुद्ध की माता किस वंश से संबंधित थी?
A) शाक्य वंश B) माया वंश
C) लिच्छवि वंश D) कोलिय वंश
Ans. D
Q.4 गौतम बुद्ध के बचपन का क्या नाम था?
A) पार्थ B) कपिलवस्तु
C) लुम्बिनी D) सिद्धार्थ
Ans. D
Q.5 अशोक के किस अभिलेख से यह ज्ञात होता हैं कि गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था?
A) बसाढ़ स्तंभ अभिलेख
B) निगाली सागर स्तंभ अभिलेख
C) रामपुरवा स्तंभ अभिलेख
D) रुम्मिनदेई स्तंभ अभिलेख
Ans. D
इसे भी पढ़े –
Q.6 गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण कहा हुआ?
A) कुशीनगर B) कपिलवस्तु
C) लुम्बिनी D) बोधगया
Ans. A
Explain- गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म का प्रचार करते हुए मल्लो कि राजधानी पावा पहुचें , जहां वे चुंद नामक लुहार कि आम्रवाटिका में ठहरें| उसने बुद्ध को सुकरमददव खाने को दिया, इसे खाने के पश्चात् उन्हें रक्तातिसार हो गया और भयानक पीड़ा उत्पन्न हुई| इस पीड़ा के बाद भी वे कुशीनगर (मल्ल गणराज्य की राजधानी) पहुचें| यही 483 ई पू में 80 वर्ष की अवस्था में उन्होंने शरीर त्याग दिया| बौद्ध ग्रंथों में इसे महापरिनिर्वाण कहा जाता हैं|
Q.7 गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर निर्वाण प्राप्त किया?
A) कुशीनगर B) श्रावस्ती
C) सारनाथ D) बोधगया
Ans. D
Q.8 गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था?
A) आनंद B) सारिपुत्त
C) मोग्गलान D) सुभद्द
Ans. D
Q.9 महापरिनिर्वाण मंदिर अवस्थित हैं?
A) बोधगया B) श्रावस्ती
C) कुशीनगर D) सारनाथ
Ans. C
Explain- महापरिनिर्वाण मंदिर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में स्थित हैं| मंदिर में स्थापित भगवान बुद्ध की मूर्ति 1876 ई में उत्खनन के द्वारा प्राप्त की गयी थी| महापरिनिर्वाण मंदिर विश्व में बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता हैं|
Q.10 बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहां बितायी थी?
A) सारनाथ B) श्रावस्ती
C) कुशीनगर D) वैशाली
Ans. D
बौद्ध धर्म MCQ pdf Download | Click here |
Q.11 आलार कालाम कौन थे?
A) बुद्ध के शिष्य B) बुद्ध के गुरु
C) बुद्धकालीन D) एक प्रतिष्ठित बौद्ध भिक्षु
Ans. B
FAQs
Q. गौतम बुद्ध का जन्म कहा नेपाल में हुआ था?
Ans. गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल के लुम्बिनी नामक स्थान पर हुआ था.
Q.गौतम बुद्ध का असली नाम क्या था?
Ans.गौतम बुद्ध का असली नाम सिद्धार्थ था.
Q. किस युग में गौतम बुद्ध ने जीवन जीना शुरू किया?
Ans.गौतम बुद्ध ने सातवीं शताब्दी ईसा पूर्व में अपना आध्यात्मिक खोज शुरू किया था.
Q. गौतम बुद्ध को किस वृक्ष के नीचे बोधिचित्ता प्राप्त हुई थी?
Ans. गौतम बुद्ध को बोधिचित्ता बोधि वृक्ष (बोधि ट्री) के नीचे मिली थी।
Q. गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण किस स्थान पर हुआ?
Ans. गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशिनगर (निर्वाण स्थल) में हुआ था।
Q. बौद्ध धर्म के कितने मुख्य शिक्षाप्रद धार्मिक ग्रंथ हैं?
Ans. बौद्ध धर्म के तीन मुख्य शिक्षाप्रद धार्मिक ग्रंथ होते हैं, जिन्हें त्रिपिटक कहा जाता है।
Q. गौतम बुद्ध के चार महासत्य क्या थे?
Ans.गौतम बुद्ध के चार महासत्य हैं: जन्म, जरा, रोग, और मृत्यु।
Q. क्या गौतम बुद्ध का उपदेश अहिंसा के प्रति था?
Ans.गौतम बुद्ध का उपदेश अहिंसा, यानी अनिर्दोषी और सात्विक जीवन, के प्रति था।
Now it’s your turn solve this question (अब इस प्रश्न को हल करने की बारी आपकी है)
Q.1 गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था?
A) काशी B) सारनाथ
C) कुशीनगर D) बोधगया
Q.2 बुद्ध की मृत्यु के पश्चात् प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की?
A) धर्मसेन B) अजातशत्रु
C) नागसेन D) महकस्सप
Q.3 द्वितीय बौद्ध समिति का आयोजन कहां हुआ था?
A) राजगृह B) वैशाली
C) पाटलिपुत्र D) काशी
Q.4 किस शासक ने चतुर्थ बौद्ध संगीति कश्मीर में आयोजित की?
A) अशोक B) कालाशोक
C) अजातशत्रु D) कनिष्क
Q.5 भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना को चित्रण मृग सहित चक्र द्वारा हुआ हैं?
A) महाभिनिष्क्रमण B) संबोधि
C) निर्वाण D) प्रथम उपदेश
Conclusion |
आशा है की आप इस आर्टिकल को अच्छे समझ गए होंगे और यदि आप के मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में msg कर सकते है।
Also Read
मोतीलाल नेहरू Pdf Download||जानें स्वतंत्रता संग्राम में मोतिलाल नेहरू की भूमिका
हरा मूंग भिगोकर खाने से क्या फायदा ?