1. आधुनिक भारत में दो होमरूल लीग की स्थापना हुई | 1915 ई. में मद्रास होम रूल लीग की स्थापना एनी बेसेंट ने की । ‘पुणे होम रूल लीग’ की स्थापना बाल गंगाधर तिलक ने अप्रैल 1916 में बेलगाव ( पुणे) के प्रांतीय सम्मेलन में होमरूल लीग की स्थापना की|
2. होम रूल लीग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सहायक संस्था की भांति कार्यरत हो गयी। इस आन्दोलन का उद्देश्य स्व-राज्य की प्राप्ति था परन्तु इस आन्दोलन में शस्त्रों के प्रयोग की अनुमति नहीं थी।
3. होम रूल आन्दोलन के दौरान बाल गंगाधर तिलक और एनी बेसेंट ने 1917 में एक ध्वज बनाया। इस ध्वज पर पांच लाल और चार हरी तिरक्षी पट्टियाँ बनीं थी। सात तारों को भी इस पर अंकित किया गया था, किन्तु यह ध्वज लोगों के बीच ज्यादा प्रसिद्ध नहीं हुआ।
Q. होमरूल लीग का क्या अर्थ है?
Ans. होमरूल का अर्थ स्वशासन होता है। भारतीय राजनीति में इस शब्द की प्रेरणा मैडम एनीबेसेन्ट से प्राप्त हुई।
अर्थात होमरूल का तात्पर्य एक ऐसी स्थिति से है जिसमें किसी देश का शासन वहाँ के स्थायी नागरिकों के द्वारा ही चलाया जाता है।
जनता में ब्रिटिश नियंत्रण को कम करने के लिये होमरूल को सर्वप्रथम एक आंदोलन के रूप में 1870 से 1907 के बीच आयरलैंड में चलाया गया था।
Q. होमरूल लीग का मुख्यालय कहां हैं?
Ans. बालगंगाधर तिलक द्वारा 28 अप्रैल 1916 में गठित होमरूल लीग का मुख्यालय पुणे में हैं|