1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही हैं|
a). भारतीय संविधान मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट (1928) ने समर्थन किया था|
b). भारत सरकार अधिनियम 1935 ने मूल अधिकारों को प्रश्नय दिया था|
c). अगस्त प्रस्ताव 1940 ने मूल अधिकर शामिल किए थे|
d). क्रिप्स मिशन 1942 ने मूल अधिकरों को प्रश्नय दिया था|
Ans. भारतीय संविधान मूल अधिकरों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट (1928) ने समर्थन किया था|
2. मौलिक अधिकार क्या हैं?
a). वाद योग्य b). अ-वाद योग्य
c). लचीले d). कठोर
Ans. वाद योग्य
3. अधिकारों को मूल अधिकार कहा जाता हैं, क्योंकि –
i). यह संविधान में उल्लिखित होता हैं
ii). यह प्रजातांत्रिक होता हैं
iii). यह लोककल्याणकारी होता हैं
iv). यह व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक होता हैं
v). संसद इसके विरुद्ध कानून नहीं बना सकती
a). i ii iii
b). i iii v
c). i iv v
d). ii iii v
e). उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. i ii v
4. मौलिक अधिकार –
a). कभी भी निलंबित नहीं किए जा सकते|
b). राष्ट्रपति की इच्छा पर निलंबित हो सकते हैं|
c). आपातकालीन स्थिति में निलंबित किए जा सकते हैं|
d). प्रधानमंत्री के निर्देशों से निलंबित हो सकते हैं|
Ans. आपातकालीन स्थिति में निलंबित किए जा सकते हैं|
5. भारत में मौलिक अधिकारों के संबंध में निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए:
1. ये राज्य कृत्य के विरुद्ध एक गारंटी हैं|
2. ये संविधान के भाग III में सूचीबद्ध हैं|
3. सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करते हैं|
4. यह संयुक्त राज्य अमेरिका में अधिकारों के बिल की भांति नहीं हैं|
a). 1 तथा 2 b). 2 तथा 3
c). 1, 2 तथा 3 d). 2 , 3 तथा
Ans. 1, 2 तथा 3
6. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं|
a). अनुच्छेद 112 से 115
b). अनुच्छेद 12 से 35
c). अनुच्छेद 222 से 235
d). इनमें से कोई नहीं
Ans. अनुच्छेद 12 से 35
Click Here —
भारतीय नागरिकता से संम्बंधित MCQ
7. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संघीय संसद /राज्य विधान पालिकाओं द्वारा बनाए गए नियमों /कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता हैं?
a). अनुच्छेद 13 b). अनुच्छेद 32
c). अनुच्छेद 245 c). अनुच्छेद 326
Ans. अनुच्छेद 13
8. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना हैं?
a). राज्य के नीति निदेशक तत्व
b). मौलिक अधिकार
c). मौलिक कर्तव्य
d). उपरोक्त सभी
Ans. मौलिक अधिकार
9. भारतीय संविधान में समता का अधिकार पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया हैं | ये हैं –
a). अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
b). अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19
c). अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
d). अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17
Ans. अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
10. ‘ समानता का अधिकार ‘ संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किनके अंतर्गत दिया हुआ हैं ?
1. अनुच्छेद 13 2. अनुच्छेद 14
3. अनुच्छेद 15 4. अनुच्छेद 16
a).1 और 2 b). 1, 2 और 3
c). 2, 3 और 4 d). सभी
Ans. 2, 3 और 4
11. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता हैं?
a). अनुच्छेद 14 b). अनुच्छेद 15
c). अनुच्छेद 16 d). अनुच्छेद 17
Ans. अनुच्छेद 14
12. मद्रास राज्य बनाम दोरायराजन 1951 के मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायलय के निर्णय के परिणामस्वरूप निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया हैं |
a). विधि के समक्ष समानता का अधिकार
b). भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
c). अस्पश्यता के विरुद्ध अधिकार
d). विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
Ans. भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
13. निम्नलिखित में से भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता से संबंधित हैं?
a). अनुच्छेद 14 b). अनुच्छेद 13
c). अनुच्छेद 16 d). अनुच्छेद 15
Ans. अनुच्छेद 14
14. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘कानून का समान संरक्षण’ प्रावधानित हैं?
a). अनुच्छेद 12 b). अनुच्छेद 13
c). अनुच्छेद 14 d). अनुच्छेद 15
Ans. अनुच्छेद 14
15. विधि का नियम या कानून का अधिराज्य का मतलब क्या हैं?
a). सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
b). सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक राज्य
c). एक के लिए सभी कानून और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
d). सभी के लिए एक राज्य और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
e). उपयुक्त में से कोई नहीं /उपयुक्त में से एक से अधिक
Ans. सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
16. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध ( भारत के संविधान का अनुच्छेद 15 ) एक मूल अधिकार हैं, जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा-
a). धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
b). शोषण के विरुद्ध अधिकार
c). सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
d). समता का अधिकार
Ans. समता का अधिकार
17. भारतीय संविधान का कौन -सा अनुच्छेद अस्पश्यता का उन्मूलन करता हैं और किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता हैं?
a). अनुच्छेद 16 b). अनुच्छेद 17
c). अनुच्छेद 18 d). अनुच्छेद 15
Ans. अनुच्छेद 17
18. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 का संबंध हैं –
a). शिक्षा से b). स्वास्थ्य से
c). अस्पश्यता उन्मूलन से d). खाद्य सुरक्षा से
Ans. अस्पश्यता उन्मूलन से
19. भारतीय संविधान का छुआछूत उन्मूलन से संबंधित अनुच्छेद हैं –
a). अनुच्छेद 18 b). अनुच्छेद 17
c). अनुच्छेद 16 d). अनुच्छेद 15
Ans. अनुच्छेद 17
20. अनुसुचित जाति तथा अनुसुचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक , सामाजिक – आर्थिक , राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया ?
a). अनुच्छेद 20 b). अनुच्छेद 19
c). अनुच्छेद 18 d). अनुच्छेद 17
Ans. अनुच्छेद 17
21. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन भिन्न वर्ग में आता हैं ?
a). अनुच्छेद 14 b). अनुच्छेद 15
c). अनुच्छेद 16 d). अनुच्छेद 36
Ans. अनुच्छेद 36
22. भारतीय संविधान में स्वतंत्रता का अधिकार चार अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया हैं, जो हैं –
a). अनुच्छेद 19 से अनुच्छेद 22 तक
b). अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 19 तक
c). अनुच्छेद 17 से अनुच्छेद 20 तक
d). अनुच्छेद 18 से अनुच्छेद 21 तक
Ans. अनुच्छेद 19 से अनुच्छेद 22 तक