लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 4 जून 1904 में मुगलसराय (उत्तर प्रदेश ) में एक कायस्थ परिवारों में मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव के यहाँ हुआ था|
🔸उनके पिता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे| अत: लोग उन्हें मुंशीजी ही कहते थे| बाद में उन्होंने राजस्व विभाग में क्लर्क की नौकरी कर ली|
लाल बहादुर शास्त्री की मां का नाम रामदुलारी था परिवार में सबसे छोटे होने के कारण लाल बहादुर को परिवार वाले प्यार से उन्हें नन्हें ही कहकर बुलाया करते थे |
🔸जब शास्त्री जी 18 महीने के थे तब दुर्भाग्य से पिता का निधन हो गया उनकी मां दुलारी अपने पिता हजारीलाल के घर मिर्जापुर चली गई|
कुछ समय बाद उनके नाना की भी मृत्यु हो जाती हैं बिना पिता के बालक लाल बहादुर शास्त्री की परवरिश करने में उनके मौसा रघुनाथ प्रसाद ने उनकी माँ का सहयोग किया|
🔸लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रारंभिक शिक्षा उनके ननिहाल से ही आरम्भ हुई| उसके बाद की शिक्षा हरीशचंद्र हाई स्कूल और काशी विद्यापीठ में हुई|
काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि मिलने के बाद उन्होंने अपना जातिसूचक शब्द श्रीवास्तव हमेशा के लिए हटा दिया और अपने नाम के आगे शास्त्री लगा लिया|
🔸इसके पश्चात शास्त्री शब्द लाल बहादुर के नाम से जुड़ गया और लाल बहादुर शास्त्री नाम से प्रसिद्ध हो गए|
लाल बहादुर शास्त्री जी का विवाह
लाल बहादुर शास्त्री जी का विवाह 1928 में मिर्जापुर निवासी गणेश प्रसाद की पुत्री ललिता से हुआ| ललिता और शास्त्री जी की छ: संतानें हुई,
🔸दो पुत्रीयाँ -कुसुम व सुमन और चार पुत्र – हरिकृष्ण, अनिल,सुनील व अशोक | अनिल शास्त्री कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता जबकि सुनील शास्त्री भारतीय जनता पार्टी के नेता रह चुके हैं|
लाल बहादुर शास्त्री जी का संक्षिप्त जीवन परिचय :-
नाम – लाल बहादुर शास्त्री
जन्म – 2 अक्टूबर 1904
जन्म स्थान – मुगलसराय वाराणसी उत्तर प्रदेश
पिता – शारदा प्रसाद श्रीवास्तव
माता – राम दुलारी देवी
पत्नी – ललिता देवी
राजनीतिक संघ – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जन
आंदोलन – भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन
मृत्यु – 11 जनवरी 1966
स्मारक – विजय घाट नई दिल्ली
लाल बहादुर शास्त्री जी का राजनीतिक जीवन
संस्कृत भाषा से स्नातक कि शिक्षा समाप्त करने के पश्चात भारत सेवक संघ से जुड़े गए और देश सेवा का प्रण लेते हुए यही से राजनीति जीवन का प्रारंभ करते हैं|
🔸लाल बहादुर शास्त्री जी ने स्वाधीनता संग्राम के आंदोलनों में भाग लिया – 1921 का असहयोग आंदोलन ,1930 का दांडी मार्च तथा 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन प्रमुख हैं|
लाल बहादुर शास्त्री जी ने दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय अभियान श्वेत क्रांति को बढ़ावा दिया उन्होंने भारत में खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए हरित क्रांति को भी बढ़ावा दिया|
जवाहरलाल नेहरू जो कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे उनकी उनके कार्यकाल के दौरान 27 मई 1964 में मृत्यु हो जाने के
- पश्चात अच्छी छवि होने के कारण लाल बहादुर शास्त्री जी को 1964 में देश का प्रधानमंत्री बनाया गया यह देश के द्वितीय प्रधानमंत्री थे|
लाल बहादुर शास्त्री जी ने 9 जून 1964 को भारत के प्रधान मंत्री का पदभार ग्रहण किया उनके शासनकाल में 1965 का भारत-पाक युद्ध हुआ था|
लाल बहादुर शास्त्री जी की मृत्यु
लाल बहादुर शास्त्री जी व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अयूब खान के बीच ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद 11 जनवरी 1966 की रात में ही उनकी मृत्यु हो गई|
🔸उनकी सादगी देशभक्त और ईमानदारी के लिए मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था|
लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :-
🔸 महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ|
🔸1926 में उन्हें काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से शास्त्री की उपाधि मिली|
🔸शास्त्री जी के पास से स्कूल जाते वक्त नदी पार करने के लिए पैसे नहीं थे, वह तैराकी करके स्कूल जाते थे
🔸उन्होंने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया और भारत के भविष्य को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|
🔸लाल बहादुर को गांधी जी के साथ स्वतंत्रता संग्राम के समय जेल भेजा गया, वह 17 साल के नाबालिग थे
🔸 स्वतंत्रता के बाद परिवहन मंत्री के रूप में, उन्होंने सार्वजनिक परिवहन में महिला ड्राइवर और कंडक्टरों के प्रावधान की शुरुआत की|
🔸लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपनी शादी में दहेज के रूप में उन्होंने खादी का कपड़ा और चरखा स्वीकार किया|
🔸जब गृह मंत्री थे, तो उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक पहली समिति शुरू की|
🔸उन्होंने भारत के खाद्य उत्पादन की मांग को बढ़ावा देने के लिए हरित क्रांति को प्रारंभ किया|
🔸1920 में वे स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता के रूप में कार्य किया|
🔸देश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए श्वेत कांति को बढ़ावा दिया| उन्होंने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड बनाया और गुजरात में अमूल दूध सहकारी का समर्थन किया|
🔸बहादुर शास्त्री जी ने दहेज प्रथा और जाति प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई|
🔸वह आत्म सम्मान और नैतिकता के साथ एक उच्च अनुशासित व्यक्ति थे प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उनके पास कार नहीं थी|
🔸 लाल बहादुर शास्त्री जी ने नमक सत्याग्रह में भाग लिया और 2 साल के लिए जेल गए|
🔸लाल बहादुर शास्त्री जी 2 जनवरी 1956 को पाकिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अयूब खान के साथ 1965 के युद्ध को समाप्त करने के लिए घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए|