31 मार्च ना सिर्फ वित्तीय वर्ष का आखरी दिन होता है बल्कि यह कई वित्तीय कार्य की भी डेडलाइन होती है|
यदि इन वित्तीय कार्यों को पूरा नहीं किया जाता है तो अगले वित्त वर्ष में समस्या हो सकती है|
आज हम ऐसे ही कार्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको 31 मार्च 2022 से पहले करना आवश्यक है|
1. विलंबित या संशोधित आइटीआर
यदि आपने अभी तक मूल्यांकन वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल नहीं किया है तो यह कार्य 31 मार्च तक करना आवश्यक है साथ ही इस तारीख तक संशोधित आईटीआर दाखिल करना भी आवश्यक है|
2. बैंक केवाईसी
बैंक खाते की केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है, जल्द ही आप अपने खाते की केवाईसी करा ले|
3.अग्रिम कर किस्त
10,000 से ज्यादा कि आयकर देनदारी वाले करदाता को अग्रिम कर दे सकते हैं 15 मार्च से पहले अंतिम किस्त का जमा कर दें|
4. कर बचत निवेश
आयकर से बचने के लिए कर बचत योजना में 31 मार्च से पहले निवेश कर लें ऐसा न करने पर ज्यादा कर देना होगा|
5. आधार- पैन लिंक
आधार और पैन नंबर को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है ऐसे में जल्द आधार और पैन को लिंक कराना आवश्यक हैं, यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो पैन नंबर अवैध मान्य होगा|