कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को दी जाने वाली राशि में हुई बढ़ोतरी

Kanya Sumangala Yojana Online Apply: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहराइच में आयोजन एक रैली में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या सुमंगल योजना को लेकर बड़ी घोषणा की है|

🔸योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कन्या सुमंगल योजना के तहत दी जाने वाली राशी में बढ़ोत्तरी कर दी है|

🔸अब से इस योजना के तहत बेटियों को 15 हजार रुपये के बजाय 25 हजार रुपये दिए जाएंगे|

🔸वहीं उनकी शादी के लिए पहले 51 हजार रुपये दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है|बता दें कि इस योजना के तहत कन्याओं को सरकार द्वारा काफी सुविधाएं दी जाती हैं|

◾️कन्या सुमंगल योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

🔸 कन्या सुमंगल योजना के लिए लोग आसानी से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं|

🔸इस योजना के तहत अपना खाता खोलने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा|

🔸इसके लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर विजिट करना होगा.

🔸मौजूदा उपयोगकर्ता यहां साइन इन करने से पहले पासवर्ड और लॉगइन आईडी दर्ज कर सकते हैं|

🔸नए उपयोगकर्ताओं को साइनअप करने के लिए I Agree के बटन पर ना होगा. इस दौरान नियमों और शर्तों को जरूर पढ़ें|

🔸इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें. इस दौरान आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी, जिसे भरकर आपको सबमिट करना होगा.

🔸इसके बाद सत्यापन के लिए सेंड ओटीपी के लिंक पर . अब मोबाइल पर आपके ओटीपी प्राप्त होगा. इसे सबमिट कर सत्यापन को पूरा करें|

◾️किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

🔸 इस योजना का लाभ केवल उन लाभार्थियों को मिलेगा जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं|

🔸 एक परिवार में इस योजना का लाभ केवल दो बेटियों को ही मिेलगा. परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए|

🔸बच्ची के जन्म के 6 महीने भीतर ही खाता खुलवाया जा सकता है|

🔸गोद ली गई लड़कियों के परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं|

🔸 यदि परिवार में जुड़वा बालिकाएं हैं तो तीसरी बच्ची का नामांकन भी मान्य होगा|

योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

🔸कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों आवश्यकता भी होती है। उन सभी दस्तावेजों की सूची लेख में नीचे दी जा रही है।

◾️आधार कार्ड

◾️आयु प्रमाण पत्र

◾️जन्म प्रमाण पत्र

◾️माता का आधार कार्ड

◾️पिता का आधार कार्ड

◾️आय प्रमाण पत्र

◾️पासपोर्ट साइज फोटो

◾️शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

◾️मोबाइल नंबर

◾️बैंक अकाउंट

◾️अभिभावक मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि माता-पिता न हो)

◾️योजना की निम्न विशेषताएं-

🔸जिन परिवारों में बेटियां हैं और आर्थिक रूप से परिवार समृद्ध नहीं है इस योजना का लाभ उन परिवारों को थोड़ी राहत देना है.

🔸 इस योजना के जरिए पहले बालिकाओं को 15 हजार रुपये दिए जाते थे लेकिन अब इस राशी को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है|

🔸वहीं शादी के लिए पहले 51 हजार रुपये दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया है|

🔸इस योजना के तहत बालिकाओं को उनके जीवन के विभिन्न चरणों में समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता है|

🔸 इस योजना के जरिए कम आय वाले परिवारों की बेटियों को शिक्षित करने में व विवाह में मदद की जाती है|

🔸लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर सकें, इसलिए इस योजना का लाभ दिया जाता हैं|

Leave a Comment