🔸SSC CHSL Syllabus 2022 : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने CHSL 10+2 के पदों के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया है, जो भी अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट या हमारे द्वारा दिए लिंक के माध्यम से भर सकते हैं।
हम आपको SSC CHSL Syllabus 2022 तथा SSC CHSL Exam Pattern के बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे , ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अंतिम मेरिट में अपना नाम दर्ज कर सकें।
भर्ती बोर्ड का नाम: कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नाम: लोवर डिवीज़न क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर तथा अन्य।
आवेदन की प्रक्रिया: ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट: https://ssc.nic.in/
SSC CHSL चयन प्रक्रिया
🔸SSC CHSL 10+2 परीक्षा के तीन अलग-अलग चरणों मे होती है, और उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफल होने होने के लिए इन तीनों चरणों से गुजरना होता है।
SSC CHSL टियर- I में ऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र होता है।
🔸टियर II की परीक्षा अंग्रेजी / हिंदी में वर्णनात्मक होती है, इसके बाद उम्मीदवारों को टियर- III कंप्यूटर स्किल टेस्ट देना होता है।
इसमें चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
🔸जिसके लिए आपको 1 घण्टे ( 60 मिनट) का समय प्रदान किया जाता है।
यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम के द्वारा सम्पन्न कराई जाती है।
🔸प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।
इसमें कुल 100 प्रश्न 200 अंक के होते हैं।
परीक्षा का मोड
🔸टियर- I ऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) बहुविकल्पीय ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित
टियर- II डिस्क्रिप्टिव (वर्णनात्मक) परीक्षा हिंदी/अंग्रेजी पेन और पेपर मोड|
🔸टियर- III स्किल टेस्ट/ कम्प्यूटर स्किल टेस्ट योग्यता के अनुसार
विषय प्रश्नो की संख्या अंक समयावधि
1 सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षण 25 50 1hour
2 सामान्य जागरूकता 25 50
3 गणित 25 50
4 अंग्रेजी 25 50
कुल 100 200
SSC CHSL Syllabus
यदि आप इस परीक्षा को देने जा रहे हैं तो आपको SSC CHSL Syllabus के बारे में जानना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि इसके बिना आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं, आइए सारणी के माध्यम से विस्तृत पाठ्यक्रम के बारे में जानते हैं।
SSC CHSL Syllabus Tier- I
जनरल नॉलेज & जनरल अवेयरनेस
जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस के तहत प्राचीन और आधुनिक इतिहास, पुरस्कार, खेल/खिलाड़ी, भारत का भूगोल, विश्व का भूगोल, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और करेंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।
गणित
गणित में संख्या पद्धति, मिश्रण, समानुपात, अनुपात, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, प्रतिशतता, लाभ-हानि, बट्टा, कार्य समय, नाव धारा, पाइप टंकी, क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति, समांतर चतुर्भुज, बीजगणित, वृत्त, लघुत्तम समापवर्तक, महत्तम समापवर्तक, समय-दूरी, रेलगाड़ी से प्रश्न पूछे जाएंगे।
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के तहत परीक्षार्थियों से श्रखला, वर्गीकरण, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा परीक्षण, पासा, घन, क्रम ब्यवस्था परीक्षण, सीटिंग अरेंजमेंट, ब्लड रिलेशन, आकृति से जुड़े प्रश्न, कागज काटना/मोड़ना, टेबल, पहेलियां इत्यादि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
अंग्रेजी
Reading Comprehension, Cloze Test, Para jumbles, Miscellaneous, Fill in the blanks, Multiple Meaning/Error Spotting, One Word Substitution, Active/Passive Voice etc.
SSC CHSL Syllabus Tier- II
SSC CHSL Tier- II की परीक्षा में उम्मीदवारों को एक निबंध और पत्र / आवेदन लिखना होगा जिसके माध्यम से उम्मीदवारों के लेखन कौशल का परीक्षण किया जाएगा।
इस निबंध का विषय राष्ट्रीय हित, वित्त और अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिक मुद्दे, राजनीति, सामाजिक मुद्दे, योजनाएं और शासन, खेल, प्रौद्योगिकी, भूराजनीति, पर्यावरण संबंधी चिंता आदि से संबंधित होगा।
इसके अलावा पत्र के तौर पर उम्मीदवारों को शिकायत पत्र, सुझाव पत्र, आधिकारिक पत्र लिखने के लिए दिया जाएगा, ताकि उम्मीदवारों के कौशल की अच्छी तरह जांच हो सके।
SSC CHSL Syllabus Tier- 3
SSC CHSL Tier- II में क्वालीफाई किए हुए अभ्यर्थियों को Tier- III में एक स्किल / टाइपिंग टेस्ट देना होगा, और इसके बाद सभी परीक्षाओं के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट जारी की जाएगी।
इसके अलावा जो उम्मीदवार डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए आवेदन दिए होंगे उनकी कौशल परीक्षा अलग से आयोजित कराई जाएगी।